Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैट कमिंस स्कूल में बच्चों के साथ खेलने पहुंचे क्रिकेट, फिर जो हुआ वो देखकर आ जाएगा मजा, देखें Video

    Updated: Fri, 17 May 2024 05:43 PM (IST)

    पैट कमिंस की कोशिश होगी कि वह अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाएं। हैदराबाद ने साल 2016 के बाद से आईपीएल खिताब नहीं जीता है। तब टीम के कप्तान एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर थे। कमिंस इस सीजन वॉर्नर की सफलता को दोहराना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले कमिंस ने हैदराबाद में स्कूल के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने का लुत्फ लिया।

    Hero Image
    पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने प्लेऑफ में बनाई जगह।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल-2024 में जगह बना ली है। ये टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है। इस सीजन टीम के कप्तान पैट कमिंस थे और कमिंस के आने के बाद से ये टीम बदली-बदली लग रही है। टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिख रही है। इस समय पूरी टीम प्लेऑफ की तैयारी में लगी है लेकिन टीम के कप्तान पैट कमिंस बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने में वयस्त हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिंस की कोशिश होगी कि वह अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिलाएं। हैदराबाद ने साल 2016 के बाद से आईपीएल खिताब नहीं जीता है। तब टीम के कप्तान एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर थे। कमिंस इस सीजन वॉर्नर की सफलता को दोहराना चाहेंगे।

    ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: बारिश भी नहीं कर पाएगी मैच का मजा किरकिरा, बेंगलुरु में होता है खास तकनीक का उपयोग; आधे घंटे में सुखा दिया जाता है मैदान

    बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

    कमिंस इस समय फुर्सत के पल बिता रहे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। एक स्कूल के मैदान में कमिंस बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। वह बल्ला थामे हुए हैं। एक बच्चा कमिंस को गेंदबाजी करता है और कमिंस आसानी से उसकी बॉलिंग को खेलते हैं। कमिंस इस दौरान मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं।

    कमिंस को भा गया भारत

    कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को भारत में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था। तब से ऐसा लगता है कि कमिंस को भारत काफी पसंद आ गया है। वह हाल ही में अपने परिवार को बिरयानी खिलाने ले गए थे। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि उन्हें पावभाजी काफी पसंद है। वहीं कुछ बॉलीवुड गानों पर उन्होंने डांस भी किया था।

    ये भी पढ़ें- SRH में आते ही चमकी इस ऑलराउंडर की किस्मत, हो गई पैसों की बारिश, बना सबसे महंगा क्रिकेटर

    comedy show banner
    comedy show banner