SRH vs MI: Pahalgam Attack से खफा हैं पैट कमिंस, टॉस के दौरान जताया दुख; हार्दिक ने भी खुलकर की निंदा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टक्कर हो रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में यह मुकाबाला खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक और हैदराबाद के कैप्टन पैट कमिंस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी चुनी।
टॉस के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक और हैदराबाद के कैप्टन पैट कमिंस ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया। इतना ही नहीं आज दोनों ही टीम ही टीम के प्लेयर मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरे हैं। मैच शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने 1 मिनट का मौन धारण किया। इतना ही नहीं दोनों ही टीम ने यह संदेश दिया कि वह पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं।
BCCI pays tribute to victims of Pahalgam Terror Attack
More details here - https://t.co/y2N8nrAkHh pic.twitter.com/g1k4llgwsq
— BCCI (@BCCI) April 23, 2025
आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा
टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हार्दिक पांड्या ने तालियां बजने पर अच्छा लग रहा है। मैं सबसे पहले आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा। हम एक टीम और एक फ्रेंचाइजी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं। हम आज रात पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, हमारे लिए बस एक बदलाव है। अश्विनी की जगह विग्नेश को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। हमें बस अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने और खेल को यथासंभव सरल बनाने की आवश्यकता है, उचित योजना बनानी चाहिए।"
हैदराबाद के कप्तान ने की निंदा
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के दौरान कहा, "हमारे लिए एक बदलाव किया है। जयदेव उनादकट की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। हम इस सतह और मैदान को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। हमने इस साल बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। पहलगाम आतंकी हमले पर कमिंस ने कहा कि यह हमारे लिए भी बहुत दुखद रहा है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 SRH vs MI Live Score: हैदराबाद की खराब शुरुआत, हेड का नहीं खुला खाता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।