Nitish Rana Saachi: उम्र में फासला, फिर भी प्यार की हुई जीत... फुटबॉल ग्राउंड पर नंबर एक्सचेंज करने की कहानी है दिलचस्प
Nitish Rana Saachi Marwah Love Story आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे स्टार नीतीश राणा मौजूदा समय में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में नीतीश ने बल्ले से 81 रन बनाकर हर किसी का दिल जीत लिया। इस दौरान उनका क्रेडल सेलिब्रेशन काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ऐसे में अब आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nitish Rana Saachi Marwah Love Story: किसी ने क्या खूब कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है न कोई सीमा, ये तो बस हो ही जाता है। अगर प्यार सच्चा हो तो उसे पाने के लिए लोग किसी भी मुश्किल को पार करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
ऐसा ही कुछ क्रिकेटर्स और सेलिब्रेटिस की लाइफ के किस्से भी अक्सर सुनने को मिलते हैं। मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के स्टार नीतीश राणा काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
नीतीश ने जिस तरह से सीएसके के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 11वें मैच में बल्ले से प्रदर्शन किया, उसकी लोग तारीफ करते हुए थक नहीं रहे, लेकिन उससे ज्यादा उन्होंने जो अर्धशतक जड़ने के बाद सेलिब्रेट किया, उसकी चर्चा ज्यादा है। ऐसे में आज बताते हैं नीतीश-साची की लव स्टोरी के बारे में।
Nitish Rana Saachi Marwah Love Story: नीतीश-साची की लव स्टोरी
नीतीश राणा की पत्नी का नाम साची मारवाह (Nitish Rana wife name Saachi Marwah) हैं, जिनका जन्म 7 दिसंबर 1991 को हुआ था। सांची ने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की। उन्होंने कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है। पेशे से वह इंटीरियर डिजाइनर हैं।
नीतीश राणा और साची की लव स्टोरी एक फुटबॉल के मैदान पर शुरू हुई। पहली मुलाकात में ही नीतीश साची पर अपना दिल हार बैठे थे। इस मैदान पर साची वॉक के लिए जाया करती थीं। नीतीश ने साची से बातचीत मैसेज के जरिए शुरू की थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और साल 2019 में एक दूसरे से शादी रचा ली। बता दें कि उम्र में साची नीतीश राणा से करीब 2 साल बड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: नीतीश राणा की पारी के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने किया चेन्नई को चित, खोला जीत का खाता
बॉलीवुड से साची का गहरा नाता
साची का बॉलीवुड से गहरा नाता है। वह मशहूर एक्टर गोविंदा की भतीजी हैं और इस तरह वह एक सेलिब्रिटी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां, संगीता मारवाह, एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मूर्तिकार हैं। उनके पिता सुरिंदर ने उन्हें हस्तनिर्मित शिल्पकला का प्रशिक्षण दिया था। वहीं, साची एक इंटिरियर डिजाइनर हैं। साची एंड नवनीत डिजाइन स्टूड्यो 2 नाम से डिजाइन कंपनी साल 2016 में खोली।
6 मार्च को Nitish-Saachi ने फैंस को बताई गुड न्यूज
नीतीश राणा और साची मारवाह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि स्टेडियम से लेकर साइट विजिट तक, अब हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर आते हैं- दो छोटे साथी जल्द ही आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।