Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nicholas Pooran बने IPL 2025 के ‘किंग’, SRH vs LSG मैच में एक नहीं पूरे 5 रिकॉर्ड्स बनाकर मचाया तहलका

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:51 AM (IST)

    Nicholas Pooran Records IPL 2025 आईपीएल 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 5 विकेट खोकर 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने बल्ले से तबाही मचाई।

    Hero Image
    Nicholas Pooran ने SRH Vs LSG मैच में 1 नहीं, पूरे 5 रिकॉर्ड्स बनाए

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nicholas Pooran IPL 2025 Fastest Fifty: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में बल्ले से तबाही मचाई।

    राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में निकोलस ने 18 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। मैच में उन्होंने एक नहीं, बल्कि पूरे 5 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से धूल चटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nicholas Pooran ने SRH Vs LSG मैच में 1 नहीं, पूरे 5 रिकॉर्ड्स बनाए

    1. IPL में LSG के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी

    निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में 18 गेंदों का सामना करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया।उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी अपने नाम की।

    इससे पहले लखनऊ के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का कारनामा भी उन्होंने ही किया था। साल 2023 में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंदों पर उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, आईपीएल 2025 में उन्होंने लखनऊ की तरफ से दोनों मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली।

    2. Nicholas Pooran बने 600 प्लस सिक्स पूरे करने वाले चौथे प्लेयर

    टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन 600 से ज्यादा सिक्स लगाने वाले चौथे प्लेयर बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल (1056), कीरोन पोलार्ड (908) और आंद्र रसेल (733) के क्लब में एंट्री कर ली। पूरन ने लखनऊ की तरफ से दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग मैच में 30 गेंदों पर 75 रन बनाए थे और इसके बाद दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा।

    यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: 'हमने अभी तक अपना बेस्‍ट प्रदर्शन नहीं किया', हैदराबाद को धूल चटाने के बाद Rishabh Pant ने भरी हुंकार

    3. LSG के लिए Nicholas Pooran ने पूरे किए 1000 रन

    निकोलस पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने 1000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर बने। पूरन से पहले केएल राहुल ने ये कारनामा किया, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 1410 रन बनाए। बता दें कि पूरन ने अभी तक आईपीएल में 78 मैच खेलते हुए 167 की स्ट्राइक रेट से 1914 रन बना लिए हैं। 

    4. पूरन इस मामले में बने IPL के 'किंग'

    पून ने 20 गेंदों से कम में 50 रन का स्कोर आईपीएल में 4 बार बनाया है। इस तरह वह ऐसा करने वाले पहले प्लेयर है। इस दौरान उन्होंने ट्रेविस हेड, जैक फ्रेजर मैकगर्क को पछाड़ दिया है, जिन्होंने ये कारनामा आईपीए में 3 बार किया है। 

    5. 75 पारियां खेलने के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

    आईपीएल में 75 पारियां खेलने के बाद सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल ने 221 सिक्स, आंद्रे रसेल ने 159 सिक्स और पूरन ने नाबाद 140 सिक्स लगाए। उन्होंने साल 2024 से टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कारनामा किया है। 86 पारियां खेलते हुए 2024 से उन्होंने 194 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने हेनरिक क्लासेन को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 63 पारियों में 118 सिक्स लगाए।