Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nicholas Pooran ने IPL में जड़ा 'अनोखा शतक', LSG के लिए ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

    Updated: Fri, 23 May 2025 11:48 AM (IST)

    GT vs LSG निकोलस पूरन ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्‍के लगाए। इसके साथ ही निकोलस पूरन ने एक अनोखा शतक पूरा किया और वो ऐसा कारनामा करने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के पहले बल्‍लेबाज बने। लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से मात दी।

    Hero Image
    निकोलस पूरन लखनऊ के लिए 100 सिक्‍स जड़ने वाला पहले बल्‍लेबाज बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के स्‍टार बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। पूरन आईपीएल में लखनऊ के लिए 100 छक्‍के जड़ने वाले पहले बल्‍लेबाज बने।

    बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। पूरन ने जैसे ही अपनी पारी का तीसरा छक्‍का लगाया तो 100 सिक्‍स पूरे किए। उन्‍होंने आर साई किशोर द्वारा किए पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्‍का जमाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में लखनऊ के लिए सबसे ज्‍यादा सिक्‍स

    • 102 - निकोलस पूरन
    • 56 - मार्कस स्‍टोइनिस
    • 53 - केएल राहुल
    • 40 - क्विंटन डी कॉक
    • 38 - आयुष बडोनी

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस कैसे लखनऊ से हार के बावजूद टॉप-2 में रह सकती है? फायदा उठाने से चूक न जाए 'शुभमन ब्रिगेड'

    रिकॉर्ड अर्धशतक जमाया

    निकोलस पूरन ने गुजरात के खिलाफ आक्रामक पारी खेलते हुए केवल 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सीजन में पांचवां मौका रहा, जब पूरन ने 25 गेंदों से कम में अर्धशतक पूरा किया हो। यह भी एक आईपीएल रिकॉर्ड है।

    बहरहाल, पूरन ने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा भी पार किया। पूरन लखनऊ के लिए एक सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बने। इससे पहले केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और मिचेल मार्श यह कमाल कर चुके हैं।

    लखनऊ ने गुजरात को किया पस्‍त

    बता दें कि निकोलस पूरन (56*) के तूफानी अर्धशतक औक्‍र मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन बना सकी। इस कारण गुजरात के टॉप-2 में फिनिश करने की राह कठिन हो चली है।

    यह भी पढ़ें: GT vs LSG: Nicholas Pooran ने Mohammed Siraj की स्‍लेजिंग का दिया भड़कीला जवाब, Video मचा रहा बवाल

    comedy show banner