Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli से झगड़े के बाद Naveen Ul Haq ने किया बड़ा खुलासा, बोले- मैं यहां किसी की गाली सुनने नहीं आया

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 03 May 2023 05:09 PM (IST)

    Naveen Ul Haq reaction on fight with Virat Kohli अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली के साथ आईपीएल 2023 में हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। नवीन और विराट के बीच इकाना स्‍टेडियम में विवाद हुआ और बोर्ड ने दोनों पर मोटा जुर्माना लगाया।

    Hero Image
    Naveen Ul Haq fight with Virat Kohli: नवीन उल हक और विराट कोहली

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 के 43वें मैच में जमकर विवाद हुआ। नवीन उल हक ने मैच के बाद कहा कि इस घटना के बाद कोहली के लिए उनका रिएक्‍शन सच्‍चा था और इसकी जानकारी उन्‍होंने अपने टीम के साथियों को ड्रेसिंग रूम में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना की शुरुआत हुई जब कोहली ने नवीन के खिलाफ कुछ शब्‍द कहे और फिर उन्‍हें जूते का इशारा किया। अफगानिस्‍तान का खिलाड़ी इस पर गुस्‍से से लाल हो गया और वो कोहली की तरफ आक्रामक अंदाज में आगे बढ़ा। तब मैदानी अंपायर्स और अमित मिश्रा ने कोहली-नवीन को अलग किया। विराट कोहली का गुस्‍सा जारी रहा और उन्‍होंने अमित मिश्रा को भी भला बुरा कहा व उन्‍हें कहा कि नवीन को शांत करें।

    मैच के बाद दोनों खिलाड़‍ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए, लेकिन नवीन ने कुछ शब्‍द कहे। कोहली ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया और आगे बढ़ते हुए अन्‍य लोगों से हाथ मिला। नवीन ने अपना बोलना जारी रखा और तब कोहली ने रुककर उन्‍हें जवाब देना शुरू किया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मामले को संभाला और दोनों को अलग किया।

    इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन उल हक ने अपने लखनऊ के साथी से कहा, ''मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, किसी की गाली सुनने नहीं आया हूं।'' कोहली और नवीन के बीच विवाद यही नहीं रुका। दोनों ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक-दूसरे को तंज भरा संदेश दिया। नवीन ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर लिखा, ''आप जिसके हकदार हैं, वो ही मिला, ऐसा ही होता है और ऐसा ही होगा।''

    बता दें कि बीसीसीआई ने नवीन उल हक और विराट कोहली के खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया है। अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

    इस मामले की हद तो तब हो गई जब लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल ने नवीन से कोहली के साथ झगड़ा सुलझाने की गुजारिश की, लेकिन अफगानी खिलाड़ी ने आरसीबी के पूर्व कप्‍तान से बातचीत करने से इंकार कर दिया।