कप्तान की भी नहीं सुनी! KL Rahul के बोलने के बावजूद Naveen Ul Haq ने Virat Kohli से बात करने से किया इनकार
Naveen Ul Haq ignores captain KL Rahuls request नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच सोमवार को जमकर विवाद हुआ। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नवीन को विराट कोहली से झगड़ा सुलझाने की गुजारिश की लेकिन अफगानी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 के 43वें मैच में जो कुछ भी हुआ, वो खेल भावना के नजरिये से आदर्श नहीं था। गर्मजोशी, आक्रामक जश्न, स्लेजिंग, मैच के बाद लड़ाई, खिलाड़ियों का हाथ मिलाते हुए विवाद करना, एक मैच में इतना सबकुछ। क्रिकेट तो बैकफुट पर चला गया।
इस मैच में विराट कोहली, नवीन उल हक, गौतम गंभीर और अमित मिश्रा सुर्खियों में छाए रहे। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल और आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मामला शांत करने के लिए प्रयास किए। इन दोनों टीमों के बीच विवाद पिछले मुकाबले से ही शुरू हो चुका था, जब गंभीर ने एम चिन्नास्वामी में दर्शकों को उंगली मुंह पर रखने का इशारा किया था। कोहली ने वो ही इशारा लखनऊ में करके गंभीर को तगड़ा जवाब दिया।
फिर लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में जो हुआ, उसके बाद क्रिकेट की भावना ताक पर रखी गई। विराट कोहली का नवीन उल हक, अनुभवी अमित मिश्रा और फिर लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर से विवाद हुआ। कोहली ने नवीन को जूता दिखाया तो अमित मिश्रा को बुरा भला कहा। मैच के बाद नवीन के साथ पहले कोहली का विवाद हुआ और फिर गंभीर के साथ भिड़ंत हुई।
नवीन ने कप्तान की बात नहीं मानी
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच मैच के बाद बातचीत हो रही थी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नवीन उल हक को बुलाया और कोहली के साथ विवाद सुलझाने की गुजारिश की। अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने सभी को हैरान करते हुए अपने हाथों के इशारों से दिखाया कि कोहली से बात करने में उन्हें जरा भी दिलचस्पी नहीं है। आरसीबी के पूर्व कप्तान को यह रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने जवाब में कुछ कहा।
Naveen ul haq denied to talk with Kohli #ViratKohli #Gambhir #RCBVSLSG pic.twitter.com/227EBY4ry4
— aqqu who (@aq30__) May 1, 2023
नवीन उल हक ने अपने कप्तान की बात नहीं मानी और कोहली से बात करने से इनकार कर दिया। लखनऊ के खिलाड़ी का बर्ताव किसी को पसंद नहीं आया क्योंकि यह खेल भावना के विपरीत लगा। बीसीसीआई को यह पूरी घटना रास नहीं आई और बोर्ड ने खिलाड़ियों पर मोटा जुर्माना ठोका।
विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा जबकि नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा। बहरहाल, मैच की बात करें तो आरसीबी ने 126 रन के लक्ष्य की रक्षा करते हुए मुकाबला 18 रन से जीता और प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।