Kohli Gambhir Fight: पहली बार नहीं भिड़े हैं कोहली-गंभीर, साल 2013 में भी हुई थी भयंकर लड़ाई, जानें पूरा विवाद
Virat Kohli Gautam Gambhir Fight LSG vs RCB विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लखनऊ और बैंगलोर मैच के बाद तीखी नोकझोंक देखने को मिली। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब विराट और गंभीर के बीच मैदान पर जुबानी जंग देखने को मिली हो।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। लखनऊ के खिलाफ मिली आरसीबी को जीत के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी। लखनऊ और बैंगलोर के खिलाड़ियों के बीच-बचाव के बाद कोहली और गंभीर के बीच हुई झड़प को शांत कराया गया। हालांकि, यह मौका नहीं है कि जब विराट और गंभीर आईपीएल में इस तरह से भिड़ते हुए नजर आए हैं। साल 2013 में भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।
कोहली-गंभीर के बीच हुआ क्या?
दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 43वें मुकाबले में आरसीबी टीम को 18 रन से जीत मिली। लेकिन, इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक तीखी बहस छिड़ गई। बता दें कि मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे थे।
Everything after handshake here:
Virat Kohli vs Gautam Gambhir
BIGGEST RIVALRY IN CRICKET
Entertainment into 100#RCBVSLSG #ViratKohli pic.twitter.com/8SxxSKRByn
— aqqu who (@aq30__) May 1, 2023
इस दौरान विराट कोहली जैसे ही लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाड़ी काइल मेयर्स से हाथ मिलाया और उनसे बात की तो लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर मेयर्स को पीछे खींचते हुए नजर आए। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि गौतम गंभीर के इस व्यवहार पर विराट कोहली काफी भड़क गए और कप्तान फाफ डुप्लेसी से कुछ कहने लगे।
इस बीच गौतम गंभीर अपना आपा खो बैठे और गुस्से में विराट कोहली से भिड़ने पहुंच गए। इकाना के मैदान का पारा इतना गर्म हो गया कि हर कोई ये देख दंग रह गया। दोनों का गुस्सा इस लेवल का था कि ये जुबानी जंग कब हाथापाई में बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं था। ऐसे में फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल और अमित मिश्रा ने बीच में आकर मामले को शांत कराया।
साल 2013 में भी हुई थी जुबानी जंग
विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल में इससे पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए गंभीर की विराट कोहली संग तीखी नोकझोंक हुई थी। उस वक्त भी दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी और प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था। इसके बाद से कोहली और गंभीर एक-दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और ना ही उनको ज्यादा बातचीत करते हुए भी देखा जाता है।
IPL 2023 में मिले थे कोहली-गंभीर गले
आईपीएल 2023 में जब बैंगलोर और लखनऊ की टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थीं, तो रोमांचक मैच में राहुल की टीम ने आरसीबी को एक विकेट से हराया था। मैच के बाद कोहली और गंभीर को एक-दूसरे से गले मिलते हुए भी देखा गया था, जिसके बाद सभी को लगा था कि दोनों के बीच अब सबकुछ सही हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।