Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MI vs RCB Playing 11: रोहित और बुमराह की मुंबई में होगी वापसी? आरसीबी इस खिलाड़ी को बना सकती है इम्पैक्ट प्लेयर

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। बुमराह को एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है। वहीं रोहित शर्मा चोट से वापसी करेंगे। लखनऊ के खिलाफ वह नहीं खेले थे।

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा आईपीएल का 20वां मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। वहीं, रोहित शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई ने मौजूदा सत्र में अब तक खेले गये चार मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) से पहले दो मैच गंवाए थे। हालांकि, उन्हें पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

    मुंबई के लिए जीत जरूरी

    MI को अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए जीत दर्ज करनी होंगी। आरसीबी के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर सामने आई, जब जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ गए। उन्हें एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है। वहीं, टीम में रोहित शर्मा की RCB के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। रोहित चोट के कारण LSG के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे।

    गजब की फॉर्म में है आरसीबी

    वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी दो जीत और एक हार के साथ वानखेड़े पहुंच रही है। बेंगलुरु में हाईस्कोरिंग वाले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली का वानखेड़े में 18 मैच में 44.15 की औसत से 574 रन बनाने का शानदार रिकॉर्ड है। इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन ने गुजरात के खिलाफ 54 रन बनाकर अपनी फॉर्म में वापसी की है और टिम डेविड और जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाते हैं।

    तेज गेंदबाजों का भी दिखा है जलवा

    ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तीन मैचों में 7.26 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से भरोसेमंद रहे हैं। क्रुणाल पांड्या और लिविंगस्टन की अगुआई में स्पिन विभाग अतिरिक्त विविधता प्रदान करता है। वानखेड़े की पिच सपाट और ठोस होने की उम्मीद है, जो बल्लेबाजों के अनुकूल होगी। इस स्थल पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के बेहतर परिणाम रहे हैं, जिन्होंने 119 टी20 मैचों में से 65 में जीत हासिल की है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

    मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट

    इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

    इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।

    यह भी पढ़ें- MI vs RCB Live Streaming: मुंबई को उसके घर में मात दे पाएगी आरसीबी? फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण