Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs MI: नहीं खत्म हुआ मुंबई का 13 साल का इंतजार, 2012 में आखिरी बार मिली थी जीत; जानें क्या है इसकी कहानी

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर रविवार 23 मार्च को खेला गया। डबल हेडर के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। इनमें से मुंबई टीम ने पिछले 12 साल में किसी भी आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच नहीं जीता है। मुंबई को एक बार फिर शिकस्त मिली है।

    Hero Image
    मुंबई को लगातार 13वीं बार अपने आईपीएल सीजन के पहले मैच में मिली हार। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक मुंबई इंडियंस के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली 4 विकेट हार से मुंबई के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, मुंबई इंडियंस पिछले 13 साल से सीजन का अपना पहला मुकाबला जीत नहीं पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर रविवार, 23 मार्च को खेला गया। डबल हेडर के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई। वहीं, दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। इनमें से मुंबई टीम ने पिछले 12 साल में किसी भी आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच नहीं जीता है।

    लगातार 13वीं बार मिली हार

    ऐसे में चेन्नई से सामने उसे यह सिलसिला तोड़ने की कोशिश करनी थी। हालांकि, चेपॉक में यह हो ना सका और मुंबई को लगातार 13वीं बार अपने आईपीएल सीजन के पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। मुंबई ने आखिरी बार साल 2012 में अपने आईपीएल सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।

    चेन्नई के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

    इसके बाद से हर सीजन में पहले मैच में हार का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक नहीं टूटा है। वहीं, एक अन्य आंकड़े की बात करें तो आईपीएल 2021 के सेकेंड लेग से अब तक मुंबई और चेन्नई सात बार भिड़ंत हुई है। इसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने छह बार बाजी मारी है। वहीं, मात्र एक बार मुंबई को जीत नसीब हुई है।

    ऐसा रहा मैच का हाल

    मैच की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा बिना खाता खोले लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नूर अहमद ने चार विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी। अंत में दीपक चाहर ने नाबाद 31 रन बनाए।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की भी शुरुआत खराब रही। राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53) और रचिन रविंद्र ( नाबाद 65) ने चेन्नई को मैच में वापसी कराई। डेब्यूटेंट विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया। हालांकि, अंत में रचिन रविंद्र ने सिक्स लगाकर मैच खत्म कर दिया।

    यह भी पढे़ं- CSK vs MI: कौन हैं Vignesh Puthur ? जिसने चेन्नई के खेमे में मचाई खलबली; आईपीएल के डेब्यू मैच में दिखाया जलवा