Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: ‘कैप्टन कूल’ Dhoni बने एंग्री मैन! बीच मैदान खलील अहमद पर निकाली भड़ास; कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

    Updated: Sun, 04 May 2025 04:20 PM (IST)

    MS Dhoni Khaleel Ahmed आईपीएल 2025 के 52वें मैच में आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से मात दी। इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में खलील अहमद को गेंद थमाई लेकिन ये फैसला टीम के काम नहीं आया। खलील ने इस ओवर में 33 रन लुटाए और अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया।

    Hero Image
    Dhoni का Khaleel Ahmed पर फूटा गुस्सा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni angry: आरसीबी ने सीएसके को चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में 2 रन से हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका पर पहले स्थान पर पहुंची, जबकि सीएसके की टीम की ये मौजूदा सीजन की 9वीं हार रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अंशुल कंबोज का एक ओवर बाकी रहने के बावजूद खलील अहमद पर भरोसा जताया और उन्हें 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया, लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि रोमारियो शेफर्ड के सामने खलील कमजोर पड़ गए।

    इस ओवर में खलील ने 33 रन लुटाए और उन्हें सीएसके की हार का जिम्मेदार ठहराया गया। इस मैच में एक पल ऐसा भी देखा गया, जब धोनी का गुस्सा खलील अहमद पर बीच मैदान फूटा था, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

    Dhoni का Khaleel Ahmed पर फूटा गुस्सा

    दरअसल, आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में एमएस धोनी को गुस्से में देखा गया। जब पारी के 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद विराट कोहली को बॉलिंग कर रहे थे, तब धोनी फील्ड सेटिंग करते हुए नाराज नजर आए। धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये सुनाई दे रहा है कि वह खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को सुना रहे हैं। माही कह रहे हैं कि खलील, ऊधर कभी किसी को फील्डिंग करते हुए देखा है कभी?

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni का बैट चेक फेल, अंपायर को हुआ शक तो CSK के कप्तान ने फिर जो किया वो VIRAL है

    बता दें कि खलील अहमद ने पावरप्ले के दौरान शुरुआती दो ओवर में 32 रन खर्च किए और 19वें ओवर में रोमारियो शेफर्ज के खिलाफ 33 रन उन्होंने खर्च किए। इस तरह उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा ओवर डालने वाले सीएसके के गेंदबाज रहे। उन्होंने लुंगी एनगिडी का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।

    सीएसके कोच ने खलील का किया समर्थन

    पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खलील को मौका देने के फैसले का समर्थन किया और कहा कि खलील ने इस सीजनमें अच्छा किया है, तो इसमें कोई कारण नहीं था कि धोनी उन्हें मौका न दें। अंशुल कंबोज भी अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं। डेथ ओवर में उनके पास गेंदबाजी करने की क्षमता हैं। उनके पास ऑप्शन है आगे जाने का, लेकिन इसका कोई कारण नहीं खलील को क्यों रिप्लेस किया जाए।