Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni का बैट चेक फेल, अंपायर को हुआ शक तो CSK के कप्तान ने फिर जो किया वो VIRAL है

    Updated: Sun, 04 May 2025 11:36 AM (IST)

    MS Dhoni जब आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान क्रीज पर उतरे तो अंपायर ने पहले उनका बैट चेक किया। इस दौरान उनका बैट टेस्ट में फेल रहा जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज खुद गेज लेकर बल्ला नापने लगे। गेज धोनी के बल्ले से साफ नहीं गुजरा फिर भी उन्हें मैदान अंपायर से खेल जारी रखने की इजाजत मिल गई। धोनी मैच में 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।

    Hero Image
    MS Dhoni बेट चेक टेस्ट में हुए फेल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni fails at Bat Gauge Test: आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेले गए मैच के दौरान एमएस धोनी बैट चेक में फेल हो गए। सीएसके के कप्तान जब बैटिंग करने के लिए मैदान पर आए तो अंपायर ने उनका बैट चेक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आईपीएल में बैटिंग करने के लिए उतरने वाले हर बल्लेबाज को अपना बैट चेक कराना होता है। बैट चेक के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा जाता है। धोनी का बल्ला चेकिंग के दौरान पास नहीं हुआ, जिसके बाद धोनी ने जो किया उसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    MS Dhoni बेट चेक टेस्ट में हुए फेल

    दरअसल, चिन्नास्वामी में खेले गए मैच के दौरान सीएसके की टीम को 214 रन का लक्ष्य मिला था। इस दौरान 17वें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट गंवाने के बाद मैदान पर एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni Bat Check) की एंट्री हुई। धोनी को मैदान पर उतरता देख स्टेडियम में बैठे फैंस ने शोर और तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

    जब वह क्रीज पर आए तो अंपायर ने पहले उनका बैट चेक किया। इस दौरान उनका बैट टेस्ट में फेल रहा, जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज खुद गेज लेकर बल्ला नापने लगे। गेज धोनी के बल्ले से साफ नहीं गुजरा, फिर भी उन्हें मैदान अंपायर से खेल जारी रखने की इजाजत मिल गई।

    यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: 'मेरी वजह से हारी चेन्नई...', एमएस धोनी ने ली जिम्मेदारी, शेफर्ड और आयुष के लिए कही यह बात

    नियमों के अनुसार, किसी भी बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेमी और मोटाई 6.7 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जबकि बल्ले के किनारों की चौड़ाई 4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, बल्लों की लंबाई 96.4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

    अगर बात करें मैच की तो आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए। उन्हें यश दयाल ने LBW आउट किया।

    IPL Points Table में RCB टॉप पर पहुंची

    सीएसके को 2 रन से हराने के बाद आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका पर नंबर-1 पर पहुंची। आरसीबी की टीम ने अब तक 11 मैच में से 8 मैचों में जीत दर्ज कर ली है। उसके पास 16 अंक हो गए है और उसका नेट रन रेट 0.482 का है। मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जिसका नेट रन रेट 1.274 का है। सीएसके की टीम की आरसीबी के खिलाफ मिली हार मौजूदा सीजन की 9वीं हार रही।