Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs CSK: 'मेरी वजह से हारी चेन्नई...', एमएस धोनी ने ली जिम्मेदारी, शेफर्ड और आयुष के लिए कही यह बात

    Updated: Sun, 04 May 2025 05:30 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 213 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष महात्रे 94 रन और जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी ने हार के बाद इसकी पूरी जिम्मेदारी ली।

    Hero Image
    एमएस धोनी ने मैच के हार की पूरी जिम्मेदारी ली। फोटो- IPL

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो रन से मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। मैच के बाद धोनी ने कहा कि उन्होंने बड़े शॉट्स नहीं लगाए जिसकी वजह से चेन्नई मैच हार गई। आरसीबी ने 214 का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई 211 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 213 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष महात्रे 94 रन और जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी ने हार के बाद इसकी पूरी जिम्मेदारी ली।

    मेरी वजह से हारी चेन्नई

    धोनी ने कहा, लक्ष्य हासिल ना कर पाने की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं, जब मैं अंदर गया तो मुझे कुछ और बड़े शॉट्स खेलकर दबाव कम करना चाहिए था। शेफर्ड ने डेथ ओवर में उम्दा बल्लेबाजी की, हम हर तरह का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो हर गेंद पर प्रहार कर रहे थे। हमें गेंदबाजी में यॉर्कर को सटीक लेंथ पर डालने का अभ्यास करना होगा।

    यार्कर पर करना होगा काम

    एमएस ने आगे कहा, अगर यॉर्कर नहीं डाल पा रहे हैं तो जैसा कि पथिराना करते हैं, शॉर्ट गेंद डालने पर भी विचार किया जा सकता है। महात्रे ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, यह उन चुनिंदा मुकाबलों में था जहां हमने अच्छी बल्लेबाजी की, मुझे लगता है कि इस डिपार्टमेंट में हमने आज अच्छा किया।

    चेन्नई के हाथ में था मैच

    बता दें कि मैच चेन्नई के हाथ में था लेकिन, 17वें ओवर में पहले महात्रे और फिर समय पर रिव्यू ना लेने के चलते ब्रेविस को पवेलियन जाना पड़ा। फिर सुयश शर्मा ने 18वें ओवर में मात्र छह रन दिए।

    आखिरी ओवर में दुबे ने नो बॉल पर छक्का जड़ दिया था और चेन्नई के पलड़े में एक बार फिर मैच झुक चुका था लेकिन, दयाल ने अंतिम तीन गेंदों में मात्र तीन रन ही दिए और अब आरसीबी के हाथ में 16 अंक आ चुके हैं। हालांकि, इस मैच में चेन्नई की टीम अलग ही नजर आई।

    यह भी पढे़ं- RCB vs CSK: विराट के गढ़ में गरजा आयुष महात्रे का बल्ला, मिस्टर आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ बने पहले बल्लेबाज

    comedy show banner
    comedy show banner