Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni ने फैंस को दी गुड न्‍यूज, IPL 2026 में खेलने पर आया बड़ा अपडेट

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:24 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की आज फिर से शुरुआत हो गई है। भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव के कारण लीग के 18वें सीजन को बीच में रोकना पड़ा था। इस सीजन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम पहले ही मौजूदा सीजन से एलिमिनेट हो चुकी है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इस सीजन अब तक खेले 12 में से 3 मैच ही जीते।

    Hero Image
    एमएस धोनी के संन्‍यास पर आया अपडेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की आज फिर से शुरुआत होने जा रही है। भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव के कारण लीग के 18वें सीजन को बीच में रोकना पड़ा था। इस सीजन 5 बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम पहले ही मौजूदा सीजन से एलिमिनेट हो चुकी है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इस सीजन अब तक खेले 12 में से 3 मैच ही जीते। 6 में चेन्‍नई को हार का सामना करना पड़ा। 18वें सीजन में चेन्‍नई को अब 2 मैच ही खेलने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मई को सीएसके का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा। यह टक्‍कर दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में होगी। इसके बाद 5 मई को धोनी की सेना गुजरात टाइटंस से भिड़्रेगी। चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गए थे। ऐसे में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को चेन्‍नई की कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई। हालांकि, माही की कप्‍तानी में भी सीएसके की किस्‍मत नहीं बदली।

    जैसे-जैसे आईपीएल 2025 समाप्‍त होता जा रहा है, फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या धोनी अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी आईपीएल 2026 भी खेलेंगे। खुद धोनी की ओर से फ्रेंचाइजी मालिकों को इस बात का कोई संकेत नहीं दिया गया है कि यह उनका आखिरी सीजन है। धोनी ने कहा है कि वह कुछ महीने बाद इस पर निर्णय लेंगे। हालांकि, धोनी के कप्तान बने रहने की संभावना नहीं है। कोहनी की चोट से उबरने के बाद यह जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है। गायकवाड़ की कप्‍तानी में पिछले डेढ़ सीजन में चेन्‍नई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

    महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्‍यादा मुकाबले खेलने वाले प्‍लेयर हैं। उन्‍होंने अब तक खेले 276 मैच की 241 पारियों में 38.46 की औसत और 137.63 की स्‍ट्राइक रेट से 5423 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक लगाए हैं। वह आईपीएल में छठे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। आईपीएल 2025 में माही अब तक 12 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 140 की स्‍ट्राइक रेट से धोनी ने 180 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: क्‍या होती है टेरिटोरियल आर्मी? MS Dhoni समेत ये क्रिकेटर हैं हिस्‍सा, युद्ध और आपदा में करती है मदद