Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCB ने विराट कोहली के खास को बनाया पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कोच, PSL में करता है काम, क्या बदल पाएगा किस्मत?

    Updated: Tue, 13 May 2025 05:25 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लंबे समय के इंतजार के बाद अपनी वनडे और टी20 टीम के हेड कोच के नाम का एलान कर दिया है। जिस नाम की चर्चा काफी समय से थी उसी श ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी वनडे और टी20 टीम के लिए नए कोच का एलान कर दिया है। इस काम के लिए पीसीबी ने उसे चुना है जो विराट कोहली के साथ लंबे समय तक काम कर चुका है। इस समय ये दिग्गज पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के टीम में बतौर कोच सेवा दे रहा है। इस शख्स का नाम है माइक हेसन जो लंबे समय तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी ने कहा है कि हेसन 26 मई को पीएसएल के खत्म होने के बाद टीम के साथ जुडेंगे। वह इस समय इस्लामाबाद युनाइटेड के कोच हैं। हेसन पर कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। वह न्यूजीलैंड टीम के कोच रहने के अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कोच भी रह चुके हैं। तभी से उनकी और कोहली की दोस्ती काफी करीबी मानी जाती है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 New Schedule: इस ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा आईपीएल-2025 का फाइनल, बस ऐलान बाकी!

    नकवी ने जताई उम्मीद

    पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि हेसन अपने साथ इंटरनेशनल कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव लेकर आएंगे और उनका ट्रेक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। नकवी ने कहा, "पाकिस्तान की सफेद गेंद की क्रिकेट के भविष्य को संवारने में हमें हेसन के अनुभव और लीडरशिप से मदद मिलेगी।

    हेसन 2023 से पाकिस्तान के पांचवें विदेशी कोच होंगे। इस दौरान ग्रांट ब्रैडबर्न, मिकी आर्थर, सिमन हेलमेट, गैरी कर्स्टन, और जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान टीम की कोचिंग संभाल चुके हैं। कर्स्टन, गिलेस्पी का पीसीबी से विवाद हुआ था और इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वहीं हेलमेट हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किए गए थे वह भी एक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए।

    क्या सफल हो पाएंगे हेसन?

    पाकिस्तानी क्रिकेट में हाल के समय में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। टीम में कभी विदेशी कोच तो कभी देशी कोच रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक, मुहम्मद हफीज और आकिब जावेद भी टीम के कोच रहे लेकिन ज्यादा दिन टिक नहीं सके। ऐसे में सवाल है कि क्या हेसन अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे या फिर कोई विवाद उनके रास्ते आड़े आ जाएगा। अभी तक आकिब टीम के अंतरिम कोच थे। पीसीबी ने बताया है कि वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के नए डायरेक्टर होंगे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले PSL को फिर से शुरू करने की तैयारी, PCB के प्लान का हुआ खुलासा