Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs KKR Preview: घर पर मुंबई को पहली जीत की उम्मीद, कोलकाता रास्ता रोकने की तैयारी में

    अपनी पहली जीत की तलाश में लगी मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर में सीजन का पहला मैच खेलने को तैयार है। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई की टीम कोशिश करेगी कि सीजन की पहली जीत हासिल कर सके। इस मैच में सोमवार को उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। कोलकाता अच्छी लय में है और मुंबई के रास्ते में रोड़ा डाल सकती है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 31 Mar 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल में आज मुंबई का सामना कोलकाता से

    मुंबई, पीटीआई : पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में एक बार फिर खराब शुरुआत करने के बाद सोमवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ जीत के साथ अंकों का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के लिए आईपीएल सत्र की शुरुआत लगातार हार के साथ करना कोई नई बात नहीं है। टीम को अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस से दो मैच में हार झेलनी पड़ी है। टूर्नामेंट में हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली यह टीम ट्रॉफी जीतने के लिए एकजुट होकर खेलने के लिए जानी जाती है, लेकिन अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए मुंबई को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन और बल्लेबाजों से निरंतरता की आवश्यकता होगी, विशेषकर तब जब उनके पास निचले क्रम में विशेषज्ञ फिनिशर की कमी है।

    यह भी पढे़ं- DC vs SRH: लगातार दूसरी हार के बाद पैट कमिंस ने खिलाड़ियों को दिया कड़ा संदेश, दिल्ली से हार के बाद बौखला गए हैदराबाद के कप्तान

    रोहित शर्मा से उम्मीदें

    रोहित शर्मा बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि आक्रामक बल्लेबाज रेयान रिकेलटन अपने पहले आईपीएल टूर्नामेंट में भारतीय पिचों पर अभी तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा की झलक तो दिखाई है, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

    दूसरी ओर रोहित दोनों मैच में दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे जिसमें एक बार वह खाता भी नहीं खोल पाए। टीम में लगातार बदलाव के कारण मुंबई इंडियंस सही संयोजन की तलाश में है लेकिन मौजूदा टीम में एक विशेषज्ञ फिनिशर की कमी है जो काम टीम के लिए पिछले कुछ समय में टिम डेविड ने किया था।

    तिलक और सूर्यकुमार चमके

    तिलक वर्मा और सूर्यकुमार बल्लेबाजी में मुंबई की सबसे बड़ी उम्मीद हैं और इन दो टी-20 विशेषज्ञों की इस आईपीएल में शानदार शुरुआत मुंबई की टीम के लिए सकारात्मक चीजों में से एक है। कप्तान हार्दिक पांड्या व्यक्तिगत मोर्चे पर लगातार सफलता के बाद वानखेड़े स्टेडियम में फिर से जोश से भरकर लौटेंगे जहां के दर्शक पिछले साल रोहित से उनके मुंबई की कमान संभालने पर पूरी तरह से उनके विरुद्ध थे।

    जीत की लय बरकरार रखने पर कोलकाता की नजर

    वहीं, केकेआर की टीम आरसीबी के विरुद्ध सत्र का पहला मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर अपनी बड़ी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी। रहाणे की अगुवाई में केकेआर के पास अपेक्षित ताकत है लेकिन क्विंटन डिकॉक के आरंभिक जोड़ीदार के रूप में सुनील नरेन की अनुपस्थिति में मोईन अली सलामी बल्लेबाज के रूप में अजीब लग रहे थे। टीम के बल्लेबाजी क्रम में रहाणे, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी शामिल हैं। रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की मौजूदगी में केकेआर के पास डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं जबकि टीम की गेंदबाजी भी उतनी ही आकर्षक है।

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    मुंबई : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार, रोबिन मिंज, रेयान रिकेलटन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कार्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान।

    केकेआर : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पावेल, मनीष पांडे, लवनित सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया।

    यह भी पढ़ें- DC vs SRH: झांसी के 'युवराज' Aniket Verma बने SRH के नए संकटमोचक, करते हैं छक्कों में डील