Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: MI vs CSK का एल क्‍लासिको मैच बना बेहद खास, IPL में लिखा गया नया इतिहास

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 08:33 PM (IST)

    IPL 1000th Match MI vs CSK मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच खेला जा रहा है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है।

    Hero Image
    IPL 1000th Match MI vs CSK - Photo Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में नया इतिहास लिख उठा है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा इस लीग का एल क्लासिको मुकाबला ऐतिहासिक बना है। दरअसल, सीएसके और मुंबई के बीच जारी मैच आईपीएल का 1000वां मुकाबला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस लीग ने हर सीजन नया मुकाम हासिल किया है। टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था और पहले ही मुकाबले ने विश्व क्रिकेट में जमकर सुर्खियां बटोरी थी। आईपीएल में अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं और इस बार टूर्नामेंट का 16वां संस्करण खेला जा रहा है।

    RR vs DC: कैच आउट होने पर भी वापस बैटिंग करने आए David Warner, क्यों मिला जीवनदान; आखिर बीच मैच में हुआ क्या?

    मुंबई इंडियंस ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब

    आईपीएल की ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस ने उठाया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने पांच बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। मुंबई के बाद आईपीएल के खिताब को सबसे ज्यादा बार अपने नाम करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। माही की येलो आर्मी ने चार बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

    आईपीएल की पहली चैंपियन बनी थी राजस्थान

    राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन बनी थी। कागज पर कमजोर नजर आ रही शेन वॉर्न की सेना ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया था और हर किसी को अपने प्रदर्शन से दीवाना बना दिया था। हालांकि, आईपीएल अपने टाइटल को डिफेंड करने का रिकॉर्ड सीएसके और मुंबई इंडियंस के ही नाम है।

    साल 2020 में दो पार्ट में खेला गया टूर्नामेंट

    साल 2020 में आए कोरोना के कहर ने आईपीएल का मजा किरकिरा किया था और पहली बार टूर्नामेंट को दो पार्ट में कराना पड़ा था। खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट में कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद आईपीएल को रोकना पड़ा था और लीग का दूसरा हाफ यूएई में खेला गया था। कोरोना के चलते आईपीएल का आयोजन तीन साल तक पाबंदियों के साथ हुआ था। हालांकि, आईपीएल का 16वें सीजन इस बार पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है।