Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs DC: कैच आउट होने पर भी वापस बैटिंग करने आए David Warner, क्यों मिला जीवनदान; आखिर बीच मैच में हुआ क्या?

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 07:53 PM (IST)

    David Warner Controversy RR vs DC IPL 2023 राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। डेविड वॉर्नर कैच आउट होने के बावजूद फिर से बैटिंग करने मैदान पर लौटे। बीच मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

    Hero Image
    David Warner Controversy RR vs DC IPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के खेल में क्या कभी आपने किसी बल्लेबाज को पवेलियन लौटने के बाद बल्ला थामकर वापस मैदान पर आता देखा है? या कैच आउट हो जाने के बाद किसी बैटर को दोबारा से बैटिंग करने का कोई किस्सा सुना है। सुनकर बेशक आपको यह थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 के 11वें मैच में ऐसा ही कुछ घटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर बैटिंग करने लौटे वॉर्नर

    दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर मुरुगन अश्विन की गेंद को वॉर्नर ने कवर्स की तरफ खेला और बॉल सीधा यशस्वी जायसवाल के हाथों में गई। अंपायर ने वॉर्नर को आउट करार दिया और वह दिल्ली के डगआउट तक पहुंच गए।

    RR vs DC: जो गेल-डिविलियर्स नहीं कर सके वो David Warner ने कर दिखाया, बने IPL के पहले ऐसे विदेशी बल्लेबाज

    यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी चूक

    हालांकि, जब फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, तो रिप्ले में देखा गया कि कैच पकड़ते वक्त यशस्वी 30 यार्ड के बाहर खड़े थे, जिसके चलते बॉल को नो बॉल करार दिया गया और फैसले को बदला गया। वॉर्नर को अंपायर ने दोबारा से बैटिंग करने के लिए बुलाया। अंपायर का यह फैसला राजस्थान के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बिल्कुल भी रास नहीं आया और वह अंपायर के साथ बहस करते हुए भी नजर आए।

    वॉर्नर इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। वॉर्नर के बल्ले से भले ही अर्धशतकीय पारी निकली, लेकिन फैन्स ने उनको धीमी पारी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। दिल्ली के पहले मैच में भी वॉर्नर ने कुछ इसी तरह की धीमी पारी खेली थी।

    वॉर्नर ने पूरे किए 6 हजार रन

    वॉर्नर ने आईपीएल में अपने छह हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने हैं। वॉर्नर ने यह खास मुकाम अपने आईपीएल करियर के 165वें मैच में हासिल किया है। भारत की इस मशहूर टी-20 लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं।

    कंगारू ओपनर के अलावा कोई भी विदेशी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में छह हजार रन नहीं बना सका है। इस लिस्ट में वॉर्नर के बाद एबी डिविलियर्स का नाम दर्ज है, जिन्होंने आईपीएल करियर में कुल 5,162 रन जमाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिनके बल्ले से इस लीग में 4,965 रन बरसे।