Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ LSG की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए मयंक यादव, मुख्य कोच ने बताया कब करेंगे वापसी

    मयंक की अनुपस्थिति कोई आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि उभरते भारतीय गेंदबाजों को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। गुजरात के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मयंक ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए और फ्रेंचाइजी ने बाद में तेज गेंदबाज के कूल्हे में दर्द की पुष्टि की। मुख्य कोच ने बताया कि वह कब मैदान पर वापसी करेंगे।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 12 Apr 2024 08:46 PM (IST)
    Hero Image
    मयंक यादव को दिल्ली के खिलाफ नहीं मिली टीम में जगह।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। सुपर जायंट्स ने मयंक यादव की जगह अरशद खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मयंक की अनुपस्थिति कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, क्योंकि उभरते भारतीय गेंदबाजों को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। गुजरात के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मयंक ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए और फ्रेंचाइजी ने बाद में तेज गेंदबाज के कूल्हे में दर्द की पुष्टि की।

    सीएसके के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

    21 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान करके रख दिया है। उन्होंने अपनी पहली दो पारियों में छह विकेट लेकर बैक-टू-बैक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उम्मीद है कि वह एलएसजी के अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे और 19 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni को हेलमेट पर मुक्का मारते देख दंग रह गए थे Hussey, CSK के बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा

    मुख्य कोच ने दिया हेल्थ पर अपडेट

    एलएसजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, आखिरी मैच से पहले उन्हें अपने कूल्हे के ऊपर थोड़ी जकड़न महसूस हुई थी, डॉक्टरों और फिजियो के माध्यम से सब कुछ बिल्कुल ठीक लग रहा था। उन्होंने वह पहला ओवर (गुजरात टाइटंस के खिलाफ) फेंका और उनके कूल्हे में कुछ महसूस होने लगा, लेकिन हमने एमआरआई स्कैन कराया, और वहां बहुत, बहुत छोटी सूजन है। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही फिर से गेंदबाजी करेगा।

    यह भी पढे़ं- VIDEO: हाथ में बैट लेकर बाहूबली बने David Warner, खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ लगाए ठुमके; वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने लिए मजे