Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: हाथ में बैट लेकर बाहूबली बने David Warner, खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ लगाए ठुमके; वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने लिए मजे

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 07:04 PM (IST)

    IPL 2024 डीसी के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के एक वीडियो ने फैंस को अचंभित कर दिया। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज प्रसिद्ध भारतीय निर्देशक एसएस राजामौली के साथ थे। वह राजमौली को आईपीएल टिकट के बदले फिल्म में रोल देने की बात कहते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद निर्देशक को कल्पना करते हुए दिखाया गया है कि उनकी फिल्म कैसे बनेगी।

    Hero Image
    बाहूबली के ड्रेस में दिखे डेविड वॉर्नर। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर साउथ की फिल्मों के कितने बड़े फैन हैं इसका प्रदर्शन वो समय-समय पर रील बनाकर करते रहते हैं। उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम करने की भी इच्छा जाहिर कर दी है। ऐसे में डेविड वॉर्नर फैंस को हंसाते हुए हुए दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक ऐड के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लोकप्रिय भारतीय निर्देशक एसएस राजामौली के साथ दिखाई दिए। क्रेड के विज्ञापन में, वार्नर को राजामौली की लोकप्रिय फिल्म बाहुबली की ड्रेस में देखा गया। विज्ञापन के दौरान उनकी हरकतों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

    टिकट के बदले फिल्म में काम करने की मांग

    वीडियो में, राजामौली को वॉर्नर से आईपीएल 2024 मैच के लिए टिकट मांगते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वॉर्नर ने राजामौली के लिए एक शर्त रखी, जहां उन्हें रियायती टिकट के बदले में अपनी फिल्म में बल्लेबाज को शामिल करना होगा। इसके बाद राजामौली कल्पना करते हैं कि उनकी फिल्म कैसे बनेगी। अंततः वह वॉर्नर के साथ फिल्म बनाने से मना कर देते हैं।

    यह भी पढ़ें- MI vs RCB: पांच विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने खोला सफलता का राज, युवा गेंदबाजों को दिया गुरुमंत्र

    लखनऊ से होगी दिल्ली की भिड़ंत

    गौरतलब हो कि इससे पहले, क्रेड ने अपने विज्ञापनों में राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री और वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को भी दिखाया चुका है। जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

    यह भी पढे़ं- MS Dhoni को हेलमेट पर मुक्का मारते देख दंग रह गए थे Hussey, CSK के बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा