Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs RCB: पांच विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने खोला सफलता का राज, युवा गेंदबाजों को दिया गुरुमंत्र

    आईपीएल 2024 के 25वें मैच में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना हुआ था। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। मुंबई ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 12 Apr 2024 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ चटकाए पांच विकेट। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 25वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की। आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने युवा गेंदबाजों को कई टिप्स दिए। साथ ही अपनी गेंदबाजी कला के बारे में भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा गेंदबाजों को टिप्स देते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा, इस प्रारूप में गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए बहुत कठिन है। मैं कभी भी एक ही ट्रिक नहीं यूज करता हूं। मैंने अपने करियर की शुरुआत में इस पर काम किया है।

    देखता हूं पुराना वीडियो

    बुमराह ने आगे कहा, जब आप बेहतर करना शुरू कर देते हैं तो लोग आपसे उम्मीद करना शुरू कर देते हैं। मैं अलग-अलग कौशल रखना चाहता हूं। गेंदबाजी करना कठिन है, क्योंकि आपको हार झेलनी पड़ेगी। जब अगले दिन चीजें मेरे लिए काम नहीं करतीं, तो मैं वीडियो देखता हूं और विश्लेषण करता हूं कि क्या काम नहीं आया।

    यह भी पढे़ं- VIDEO: 'टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा...' बीच मैदान Rohit Sharma ने उड़ाया मजाक, Dinesh Karthik ने अर्धशतक जड़कर दिया जवाब

    अलग-अलग तरह की करनी चाहिए गेंदबाजी

    बुमराह ने कहा, तैयारी हमेशा महत्वपूर्ण होती है। खेल से पहले खुद को प्रेरित करते रहना महत्वपूर्ण है। यह एक चाल वाली रणनीति नहीं है। आपको हमेशा यॉर्कर फेंकने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी आप यॉर्कर, शॉर्ट गेंद फेंकते हैं। लेकिन कभी-कभी धीमी गेंदें फेंकना महत्वपूर्ण होता है।

    मुंबई ने दी बेंगलुरु को शिकस्त

    बता दें कि गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना हुआ था। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। मुंबई ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

    यह भी पढे़ें- RCB के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने Jasprit Bumrah, तोड़ा Ashish Nehra का 9 साल पुराना रिकॉर्ड