Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs LSG IPL 2023: मोहाली में लखनऊ टीम को लगा बड़ा झटका, बीच मैदान 10 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 11:14 PM (IST)

    Marcus Stoinis Injures His Finger in Pbks vs Lsg Match। आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा। लखनऊ ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

    Hero Image
    Marcus Stoinis Injures His Finger in Pbks vs Lsg Match।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Marcus Stoinis Injures His Finger in Pbks vs Lsg Match। आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा। लखनऊ ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ टीम की तरफ से मार्कस स्‍टोइनिस ने 40 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेलकर हर किसी को अपना दीवाना बनाया। उनके अलावा काइल मायर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दमदार पारियों की बदौलत लखनऊ टीम ये स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई, लेकिन पंजाब किंग्स की पारी के दौरान मार्कस स्‍टोइनिस इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके चोटिल होने के बाद फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

    PBKS vs LSG: मैच के बीच कैच लपकने के चक्कर में Marcus Stoinis हुए इंजर्ड

    दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से शानदार पारी खेलने वाले मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने गेंद से भी अपना कमाल दिखाने का प्रयास किया। लेकिन पंजाब किंग्स की पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टॉयनिस चोटिल हो गए। इस गेंद पर बल्लेबाज अथर्व तायडे ने एक तेजतर्रार स्ट्रेट ड्राइव लगाई। जिसे स्टॉयनिस ने फॉलो थ्रू में रोकने की कोशिश की, लेकिन वो इस दौरान गेंद को रोक नहीं पाए और गेंद उनकी उंगली में जा लगी।

    इस दौरान वह मैदान पर दर्द से कहराते हुए दिखे, जिसके बाद तुरंत फिजियो मैदान पर आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उनकी जगह आखिरी बॉल फेंकते हुए आयुष बडोनी ने उनका ये ओवर पूरा किया। मार्कस ने अपने 1.5 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। ऐसे में उनके इंजर्ड होने के बाद फैंस काफी परेशान नजर आए। फिलहाल उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी नहीं मिली है।