Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल बाद टूटने से बचा महा रिकॉर्ड, Lucknow Super Giants ने IPL इतिहास में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 09:56 PM (IST)

    Lucknow Super Giants scored 2nd highest team total of IPL history लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है।

    Hero Image
    LSG score 2nd highest total of IPL history: मार्कस स्‍टोइनिस (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ रनों की बारिश की और एक खास उपलब्धि अपने नाम की। केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में लखनऊ ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम हालांकि आईपीएल में सबसे बड़े स्‍कोर का रिकॉर्ड तोड़ने से 6 रन से चूक गई। आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है। 23 अप्रैल 2013 के दिन आरसीबी ने बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। 10 साल पहले बना यह रिकॉर्ड अब भी कायम है।

    बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने काइल मेयर्स (54), आयुष बदोनी (43), मार्कस स्‍टोइनिस (72) और निकोलस पूरन (45) की उम्‍दा पारियों की बदौलत 20 ओवर में 257/5 का स्‍कोर बनाया। इस दौरान लखनऊ के बल्‍लेबाजों ने 192 रन बाउंड्री के जरिये बनाए। एलएसजी के बल्‍लेबाजों ने कुल 27 चौके और 14 छक्‍के लगाए।

    आईपीएल इतिहास में टीम के टॉप-5 सबसे बड़े स्‍कोर

    • आरसीबी - 263/5 (2013)
    • एलएसजी - 257/5 (2023*)
    • आरसीबी - 248/3 (2016)
    • सीएसके - 246/5 (2010)
    • केकेआर - 245/6 (2018)

    लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी के आमंत्रण को स्‍वीकार किया और मोहाली के मैदान में चौके-छक्‍के की बारिश की। मार्कस स्‍टोइनिस टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे, जिन्‍होंने 40 गेंदों में 6 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 72 रन बनाए। इससे पहले काइल मेयर्स ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और 24 गेंदों में सात चौके व चार छक्‍के की मदद से 54 रन बनाए।

    आयुष बदोनी ने 24 गेंदों में तीन चौके व इतने ही छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए। अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्‍लेबाजी की और 19 गेंदों में सात चौके व एक छक्‍के की मदद से 45 रन बनाए।