Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: LSG ने रचा इतिहास, IPL की सबसे सफल टीमों को छोड़ा पीछे, जानें लीग के टॉप 10 बड़े स्कोर

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 09:56 PM (IST)

    Highest Team Score in IPL History। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायटंस का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मैच में टॉस गंवाने के बाद लखनऊ ने बल्लेबाजी करते हुए IPL में इतिहास रच दिया है।

    Hero Image
    Top 10 Highest Team Score in IPL History।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Top 10 Highest Team Score in IPL History। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायटंस का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मैच में टॉस गंवाने के बाद केएल राहुल की नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। टीम की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस ने 40 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा काइल मायर्स ने भी बल्ले से तूफानी पारी खेली। इस तरह लखनऊ टीम ने आईपीएल इतिहास में लीग का दूसरा बड़ा स्कोर बना दिया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आईपीएल इतिहास की 10 सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट।

    जानें IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े स्कोर?

    दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं। इस वक्त लीग का 16वां सीजन काफी रोमांचक तरीके से खेला जा रहा है। अब तक कई टीमों को आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए कई बड़े स्कोर खड़े करते हुए देखा गया है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी टीम, जिन्होंने साल 2013 में पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो कि इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर है। आज तक कोई टीम इस स्कोर को तोड़ने में नाकाम रही है।

    10 साल बाद टूटने से बचा महा रिकॉर्ड, Lucknow Super Giants ने IPL इतिहास में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर

    दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायटंस (Lucknow Super Giants) ने कब्जा कर लिया है। मोहाली में खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 257/5 रन का स्कोर खड़ा कर आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। उनसे पहले दूसरे स्थान पर आरसीबी टीम का ही नाम था, जिन्होंने साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 248/3 रन का स्कोर खड़ा किया था।

    1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर - 263/5- साल 2013

    2.लखनऊ सुपर जायटंस- 257/5- साल 2023

    3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 248/3- साल 2016

    4.चेन्नई सुपर किंग्स- 246/5- साल 2010

    5.कोलकाता नाइट राइडर्स- 245/6- साल 2018

    6.चेन्नई सुपर किंग्स- 240/5- साल 2008

    7.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 235/1- साल 2015

    8.चेन्नई सुपर किंग्स- 235/4- साल 2023

    9.मुंबई इंडियंस-235/9- साल 2021

    10.पंजाब किंग्स- 232/2- साल 2011