Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs RCB Preview: आरसीबी का मिशन 9 साल बाद 'टॉप-2' में जगह पक्‍की करना, लखनऊ बिगाड़ना चाहेगी खेल

    लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच इकाना स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। आरसीबी के पास जीत दर्ज करके 9 साल बाद टॉप-2 में जगह पक्‍की करने का गोल्‍डन चांस है। हालांकि लखनऊ की टीम गुजरात की तरह आरसीबी का खेल भी बिगाड़ना चाहेगी। पंत ब्रिगेड की कोशिश टूर्नामेंट से विजयी विदाई लेने की होगी।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 27 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ और बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच की उम्‍मीद

    विकास मिश्र, लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा, जिसमें आरसीबी की नजर हर हाल में जीत दर्ज शीर्ष-दो में जगह बनाने पर होगी।

    दरअसल, गुजरात टाइटंस की लगातार हार ने तीसरे स्थान पर काबिज बेंगलुरू के लिए नौ साल बाद शीर्ष-दो में जगह बनाने का अवसर दे दिया है। हालांकि, पिछले मैच में गुजरात को उसके घर में हराने वाली एलएसजी के खिलाफ आरसीबी की राह आसान नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंक तालिका में शीर्ष दो पायदान की टीमों को तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के मुकाबले फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है। बेंगलुरू के अभी 17 अंक हैं और उसके लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है।

    यह भी पढ़ें: आरसीबी में लौटेंगे दो विदेशी धुरंधर, विजयी विदाई के लिए पंत इन खिलाड़ियों पर लगाएंगे दांव

    हेजलवुड की वापसी से आरसीबी मजबूत

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण 10 दिवसीय विराम से पहले आरसीबी शानदार फॉर्म में थी और उसने लगातार चार मैच जीते थे, लेकिन लंबे ब्रेक का असर टीम की लय पर पड़ा। इकाना में हुए पिछले मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद से 42 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

    टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रजत पाटीदार, फिल साल्ट और विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। पिछले मुकाबले में विराट ने 25 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है।

    हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापसी के लिए तैयार हैं। हेजलवुड के आने से आरसीबी का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। उन्होंने इस सत्र में टीम के लिए 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं और फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं।

    बेंगलुरू की टीम 18 मई से लखनऊ में ही और खिलाड़ी लंबे समय से यहां अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में वे इकाना की पिचों से अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: 'ये देख मिस्टर फतेहसिंह...', Zaheer Khan ने विराट कोहली को दिखाई अपने बेटे की पहली झलक; VIDEO वायरल

    लखनऊ के भी हौसले बुलंद

    एलएसजी प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने पिछले मुकाबले में गुजरात को उसके घर में जिस अंदाज में हराया उससे खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। इस सत्र में लखनऊ की टीम पूरी तरह से विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रही है।

    अब तक टीम ने जितने मैच जीते हैं उनमें एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तिकड़ी का ही कमाल रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी इकाई ने भी प्रभावित किया। चोटिल मयंक यादव की जगह लेने वाले विल ओरोर्के को शामिल करना एक सकारात्मक कदम रहा है।

    इस सत्र में एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी भी एक मैच का निलंबन पूरा करने के बाद बेंगलुरू के खिलाफ वापसी करेंगे। वहीं, लखनऊ को सत्र के आखिरी मुकाबले में अपने कप्तान ऋषभ पंत से यादगार पारी की उम्मीद होगी, जो अब तक रन के लिए संघर्ष करते रहे हैं। आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने पत्‍नी अनुष्‍का के साथ अयोध्‍या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा, भीड़ में ऐसे ढूंढा सुकून - Video

    आंकड़े में बेंगलुरू को बढ़त

    आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पांच मुकाबले हो चुके हैं। दोनों टीमों में आखिरी मैच पिछले साल खेला गया था। अब तक हुए पांच मैचों में आरसीबी ने तीन, जबकि एलएसजी ने दो जीत दर्ज की है। ऐसे में बेंगलुरू की टीम यहां बढ़त बनाए हुए है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने ऐसा क्या कर दिया…? इकाना स्टेडियम में फैंस मचाने लगे शोर, बढ़ानी पड़ी सिक्योरिटी