LSG vs MI: घर में जीत को बेसब्र लखनऊ, इस गेंदबाज की वापसी ने बढ़ाया टीम का हौसला, मुंबई के सामने चुनौती
आईपीएल-2025 में अपने खराब खेल से आलोचना का शिकार हो रही लखनऊ सुपरजायंट्स को अपना अगला मैच में अपने घर में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। इस मैच में लखनऊ को जीत का इंतजार है और अपने कप्तान ऋषभ पंत के फॉर्म में लौटने का भी इंतजार है। मैच से पहले लखनऊ में एक गेंदबाज की एंट्री हुई है।

विकास मिश्र, लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बेहद अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत शुक्रवार को पावर हिटर्स मुंबई इंडियंस से होगी। हालांकि, इस मैच से पहले गुरुवार को मेजबान टीम को बड़ी खुशखबरी मिली, जब उसके स्ट्राइकर तेज गेंदबाज आकाशदीप नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से एनओसी लेकर सीधे लखनऊ पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, आकाशदीप अब चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और मुंबई के खिलाफ मुकाबले में खेलने को तैयार हैं। यदि ऐसा होता है तो मुंबई के सामने लखनऊ का पलड़ा भारी होगा। एलएसजी अभी तक खेले तीन में से दो मैच हारकर अंक तालिका में सिर्फ दो अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का भी इस सीजन में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और तीन मैच में उसके केवल दो अंक हैं। ऐसे में अगले मैच में जो टीम परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाएगी, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिसे गौतम गंभीर ने किया नजरअंदाज, लखनऊ में आया वो गेंदबाज, करता है स्विंग से कमाल
आकाशदीप ने अभ्यास में लिया हिस्सा
घरेलू मैदान में पहला मैच हारने के बाद लखनऊ को मुंबई के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। यही वजह है कि फिटनेस को लेकर हरी झंडी मिलते ही आकाशदीप लखनऊ टीम से जुड़ गए हैं। उन्होंने मैच से पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और करीब 10 ओवर की गेंदबाजी भी की। ऐसे में शुक्रवार को आकाशदीप का मैदान में उतरना तय माना जा रहा है। वहीं, पंजाब के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई भी असर छोड़ने में पूरी तरह विफल रहे।
पूरन व मार्श के साथ पंत को निभानी होगी जिम्मेदारी
लखनऊ के लिए अच्छी बात यह है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श अच्छी फार्म में हैं। पूरन ने तीन मैच में दो अर्धशतक की बदौलत 189 रन बनाए हैं। वहीं, मार्श ने भी शुरू के दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ लगातार पचासा जड़कर जोरदार शुरुआत की। पिछले मैच में आयुष बडोनी और समद ने जरूर अच्छी पारी खेलकर टीम को राहत दी है, लेकिन इनको छोड़कर एलएसजी का कोई भी बल्लेबाज लय में नजर नहीं आ रहा है। मेजबान टीम को ऋषभ पंत के फॉर्म में आने का बेसब्री से इंतजार है। जब तक कप्तान आगे बढ़कर मोर्चा नहीं संभालता है तब तक टीम का प्रदर्शन बेहतर होना चुनौतीपूर्ण है।
रोहित की खराब फार्म ने बढ़ाई मुंबई की चिंता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय है। यही बात लखनऊ के कप्तान पंत पर भी लागू होती है जो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रोहित कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। वह इस मैच में 'इम्पैक्ट सब' के तौर पर उतरे, लेकिन बल्ले से कोई प्रभाव नहीं डाल सके। इससे पहले रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सिर्फ आठ रन, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में टीम के पूर्व कप्तान खाता भी नहीं खोल पाए थे।
हिटमैन ने मौजूदा सीजन में अब तक तीन पारियों में सात की औसत से महज 21 रन बनाए हैं। हालांकि, रोहित के लिए इकाना स्टेडियम भाग्यशाली रहा है। ऐसे में टीम प्रबंधन को रियान रिकेलटन, सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। मुंबई के लिए मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने भी परेशानी बढ़ाई है। हालांकि, बुमराह की जगह बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मुंबई की टीम में आशा की नई किरण जगाई है। अश्वनी कुमार ने इस मैच में चार विकेट हासिल किए थे। एलएसजी के बल्लेबाजों को अश्वनी से सतर्क रहना होगा।
लखनऊ का रिकॉर्ड बेहतर
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से पांच मैचों में एलएसजी ने बाजी मारी है तो मुंबई के खाते में सिर्फ एक जीत आई है। इस तरह आंकड़ों में अभी तक लखनऊ का पलड़ा कुछ ज्यादा ही भारी नजर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।