Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: आईपीएल छोड़ घर लौटा ये विदेशी खिलाड़ी, गुजरात को बीच सीजन लगा जोर का झटका

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 06:51 PM (IST)

    शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसके घर में मात दी। इस जीत के बाद उसे एक बुरी खबर मिली है। टीम का एक शानदार विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट लिया है। ये इस टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि पूरे क्रिकेट जगत में इस खिलाड़ी की तूती बोलती है।

    Hero Image
    आईपीएल बीच में छोड़कर वापस घर लौटा ये विदेशी खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी कई बार सीजन को बीच में छोड़ घर को लौट लेते हैं। इस बार भी यही सिलसिला देखने को मिला है और इससे 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस को झटका लगा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम का एक विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट लिया है। ये खिलाड़ी हैं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। रबाडा टीम के पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ नहीं खेले थे। तब कप्तान गिल ने बताया था कि वह किसी निजी कारण से चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिसे गौतम गंभीर ने किया नजरअंदाज, लखनऊ में आया वो गेंदबाज, करता है स्विंग से कमाल

    ये है वजह

    गुजरात की फ्रेंचाइजी ने जो बयान जारी किया है उसमें बताया है कि रबाडा वापस अपने घर लौट गए हैं जहां उन्हें बहुत जरूरी काम है। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, "कागिसो रबाडा किसी अहम निजी मामले के चलते साउथ अफ्रीका वापस लौट गए हैं।"

    फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह दोबारा आएंगे या उनका मौजूदा आईपीएल सीजन खत्म हो गया है। न ही फ्रेंचाइजी ने उनके विकल्प के नाम का एलान किया है और न ही ये बताया है कि उनके विकल्प के नाम का एलान कब किया जाएगा। रबाडा शुरुआती दो मैचों में टीम के साथ थे। इन दो मैचों में उन्होंने दो विकेट लिए थे।

    यह भी पढ़ें- RCB Vs GT: आरसीबी पर मिली जीत के बाद कप्तान Shubman Gill ने विराट कोहली पर कसा तंज? 7 शब्दों वाला पोस्ट वायरल