Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs GT Pitch Report: लखनऊ कि पिच पर कौन होगा हावी? जानें गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा या बल्‍लेबाजों का होगा दबदबा

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:00 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 26वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्‍कर होगा। यह मैच लखनऊ के घरेलू मैदान भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होम ग्राउंड पर मैच जीतकर लखनऊ की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी ओर लगातार 4 मैच जीत चुकी गुजरात विजयी रथ पर सवार रहना चाहेगी।

    Hero Image
    लखनऊ की पिच का बदलता रहेगा मिजाज।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 26वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह टक्‍कर लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

    होम ग्राउंड पर मैच जीतकर लखनऊ की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी ओर लगातार 4 मैच जीत चुकी गुजरात विजयी रथ पर सवार रहना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इकाना स्‍टेडियम की पिच पर बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों में से किसी मदद मिलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ की पिच का मिजाज

    लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मदद करने के लिए जानी जाती है। हालांकि, सतह आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को रोशनी में शुरुआती मूवमेंट मिल सकता है। दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है, जिससे लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

    इकाना स्‍टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती स्विंग प्रदान करती है जबकि बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलने में मददगार होती है। पिच धीमी होने पर मैच में स्पिनर खेल में आ सकते हैं। स्टेडियम की बाउंड्री बड़ी है, जिससे छक्का मारना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

    इकाना स्‍टेडियम का रिकॉर्ड

    इकाना स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 16 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं। साथ ही टारगेट चेज करने वाली टीम 7 मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। लखनऊ में टॉस जीतने वाली टीम ने 9 मैच और टॉस हारने वाली टीम ने 6 मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया है।

    ये भी पढ़ें: RCB अपने माथे पर लगे इस 'धब्‍बे' को कैसे मिटा पाएगी? दिल्‍ली ने आईपीएल इतिहास की दी सबसे बुरी हार

    इस सीजन खेले गए 2 मैच

    आईपीएल 2025 में लखनऊ में अब तक 2 मैच खेले गए हैं। इस दौरान एक मैच टॉस जीतने वाली टीम ने और एक हारने वाली टीम ने जीता है। 18वें सीजन के 13वें मैच में पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा था। पंजाब के कप्‍तान ने इस मैच में टॉस जीता था। इसके बाद 16वें मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्‍त दी थी। अब इकाना स्‍टेडियम में लखनऊ और गुजरात के बीच टक्‍कर होगी।

    ये भी पढ़ें: 'यह मेरा ग्राउंड है', दिल्‍ली के केएल राहुल की बेंगलुरु के घर में दादागीरी; मैच जीतने के बाद का सेलिब्रेशन वायरल