गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ से पहले लगेगा बड़ा झटका, साथ छोड़ सकता है स्टार खिलाड़ी; रिप्लेसमेंट भी तैयार
बटलर की अनुपलब्धता का कारण इंग्लैंड की वनडे टीम में चयन है। व्हाइट बॉल की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही है। IPL प्लेऑफ की शुरुआत भी उसी दिन से हो रही है। ऐसे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार जोस बटलर प्लेऑफ के मैचों के लिए गुजरात टाइटन्स का हिस्सा नहीं होगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के इनफॉर्म बैटर जोस बटलर प्लेऑफ के मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस जॉस बटलर की जगह IPL प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल होंगे।
बटलर की अनुपलब्धता का कारण इंग्लैंड की वनडे टीम में चयन है। व्हाइट बॉल की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही है। IPL प्लेऑफ की शुरुआत भी उसी दिन से हो रही है। ऐसे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, जोस बटलर प्लेऑफ के मैचों के लिए गुजरात टाइटन्स का हिस्सा नहीं होगे। उनकी जगह श्रीलंका के कुसल मेंडिस ले सकते हैं।
PSL का रहे थे हिस्सा
कुसल मेंडिस पिछली हफ्ते तक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने 7 मई को टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। हालांकि, वह अब सुरक्षा को लेकर चिंताओं के चलते PSL के बाकी हिस्से के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे, और अब उन्होंने IPL का रुख किया है। मेडिंस अगर जीटी टीम में शामिल होते हैं तो यह पहली बार होगा जब वह आईपीएल में हिस्सा लेंगे।
गुजरात के पास विकल्प मौजूद
गुजरात टाइटन्स के पास अपनी टीम में पहले से दो अन्य विकेटकीपिंग विकल्प मौजूद हैं, अनुज रावत और कुमार कुशाग्र। हालांकि, कुसल मेंडिस PSL में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पांच मुकाबलों में 168 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। मेडिंस ने कई बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन, किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा।
बटलर GT के अहम खिलाड़ी
वहीं, दूसरी तरफ बटलर टाइटन्स के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने 500 रन बनाए हैं। इस दौरान 71 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट रही है। बटलर ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल के साथ मिलकर ऑरेंज कैप लीडर बोर्ड में टॉप-3 में जगह बनाई है। गुजरात टाइटन्स के अंक तालिका में टॉप पर रहने के प्रमुख कारणों में से जोस बटलर भी रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।