GT Vs MI: पहले छोड़े कैच फिर हुए हिट विकेट आउट, खराब रहा Kusal Mendis का IPL डेब्यू
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स ने टीम में दो बदलाव करते हुए जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को टीम में जगह दी। साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को अरशद की जगह शामिल किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस का आईपीएल डेब्यू बेहद खराब रहा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन चेज करते समय वह हिट विकेट आउट हुए। इस सीजन वह हिट विकेट आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स ने टीम में दो बदलाव करते हुए जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को टीम में जगह दी। साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को अरशद की जगह शामिल किया।
What happened there? 🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Updates ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile pic.twitter.com/cjbUB9pFyN
कुसल मेंडिस फीका शो
कुसल मेंडिस ने आईपीएल डेब्यू किया। हालांकि, वह इसे यादगार नहीं बने सके। फील्डिंग करते समय मेंडिस ने दो आसान कैच टपकाए, जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का कैच शामिल रहा। इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने आए तो हिट विकेट हो गए।
हिट विकेट हुए मेंडिस
गुजरात की पारी के सातवें ओवर में मिचेल सेंटनर की एक शॉर्ट गेंद पर मेंडिस के पैर स्टंप से टकरा गया और हिट विकेट हो गए। श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज 10 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस सीजन हिट विकेट होने का यह तीसरा मामला सामने आया।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में इस तरह आउट होने का यह सिर्फ तीसरा मामला था। दरअसल, क्रुणाल पांड्या इस महीने की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लीग चरण के एक मैच में इसी तरह आउट हुए थे। उससे पहले अभिनव मनोहर हिट विकेट हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।