Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल फाइनल में नहीं जाएंगे तीनों सेना प्रमुख, समापन समारोह में बजेंगे देशभक्ति के गीत

    Updated: Fri, 30 May 2025 08:09 PM (IST)

    बीसीसीआई ने आईपीएल फाइनल के लिए तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया था लेकिन थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी नौ सेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे। अब बॉलीवुड गायक मैच शुरू होने से पहले देशभक्ति के गानों से दर्शकों को ओत-प्रोत करेंगे।

    Hero Image
    आईपीएल फाइनल में नहीं आएंगे तीनों सेनाओं के प्रमुख। फाइल फोटो

     अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में तीन जून को होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया था लेकिन, अब जानकारी मिली है कि थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौ सेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की 'वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा' को सलाम करता है। समापन समारोह में तीनों सेनाओं के बैंड के साथ बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति भी होनी थी।

    फाइनल के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

    इसके अलावा स्टेडियम में 1000 सैन्य अधिकारियों, सैनिकों और उनके परिवार के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। यही नहीं स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर भारत की वीरगाथा के चलचित्र दिखाए जाने थे। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि गुरुवार को सरकार की तरफ से संकेत मिले थे, जिसके बाद हमने कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब बॉलीवुड गायक मैच शुरू होने से पहले देशभक्ति के गानों से दर्शकों को ओत-प्रोत करेंगे।

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनेगा जश्न

    स्टेडियम में जगह-जगह राष्ट्रध्वज लहराए जाएंगे। हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को इस तरीके से प्रदर्शित करेंगे। इससे पहले सैकिया ने कहा था कि हमने आपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में आइपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। बीसीसीआई देश के सशस्त्र बलों की 'वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा' को सलाम करता है।

    सशस्त्र बलों को समर्पित होगा कार्यक्रम

    उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयासों' की सराहना की जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया। सैकिया ने कहा, उनकी सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है।