RCB vs SRH: क्रुणाल पांड्या ये तूने क्या किया! आईपीएल के 18वें सीजन में बजा दी 17 के खतरे की घंटी
आईपीएल 2025 के 65वें मैच में एक अनोखी घटना घटी जब क्रुणाल पांड्या हिट विकेट आउट हुए। वह इस सीजन हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। वहीं आईपीएल के इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने। इस सीजन अभिनव मनोहर हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल 2025 में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। यही नहीं आईपीएल के इतिहास में क्रुणाल हिट विकेट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने।
दरअसल, आईपीएल 2025 के 65वें मैच में आरसीबी और एसआरएच का आमना-सामना हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर बनाया। ईशान किशन ने शानदार 94 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने ठोस शुरुआत की।
When was the last time you saw a Hit-Wicket .. courtesy Krunal Pandya.
— Atulya (@DesiMemesTweets) May 23, 2025
Only HaaRCB can lose last 7 wickets in 24 balls 🫡🫡#RCBvsSRH pic.twitter.com/KPcQr1ddQR
क्रुणाल पांड्या के साथ घटी घटना
हालांकि, फिल सॉल्ट और विराट कोहली के आउट होने के बाद विकेटों की पतझड़ लग गई। टीम ने आखिरी सात विकेट महज 16 रन के अंदर गंवाए। इन्हीं में एक विकेट क्रुणाल पांड्या का भी रहा। वह हिट विकेट के रूप में आउट हुए।
यह घटना आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में घटी। पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। क्रुणाल पांड्या क्रीज में बहुत डीप खड़े थे। कमिंस ने यार्कर गेंद की। क्रुणाल ने शॉट खेलने के लिए बल्ला उठा तो वह स्टंप्स में जा लगा। इसके चलते क्रुणाल 6 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए।
बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड
आउट होते ही क्रुणाल पांड्या के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल 2025 में हिट विकेट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस सीजन अभिनव मनोहर हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं, आईपीएल इतिहास की बात करें तो क्रुणाल हिट विकेट आउट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने।
आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले खिलाड़ी-
- मुसाविर खोटे- 2008
- मिस्बाह-उल-हक- 2008
- स्वप्निल असनोदकर- 2009
- रवींद्र जडेजा- 2012
- सौरभ तिवारी- 2012
- युवराज सिंह- 2016
- दीपक हुड्डा- 2016
- डेविड वार्नर- 2016
- शेल्डन जैक्सन- 2017
- रियान पराग- 2019
- हार्दिक पांड्या- 2020
- राशिद खान- 2020
- जॉनी बेयरस्टो- 2021
- साई सुदर्शन- 2022
- आयुष बडोनी- 2023
- अभिनव मनोहर- 2025
- क्रुणाल पांड्या- 2025
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया। इस हार की वजह से आरसीबी का टॉप-2 में रहने का खेल बिगड़ गया है। आरसीबी को अब अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।