Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs SRH: क्रुणाल पांड्या ये तूने क्या किया! आईपीएल के 18वें सीजन में बजा दी 17 के खतरे की घंटी

    Updated: Sat, 24 May 2025 01:06 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के 65वें मैच में एक अनोखी घटना घटी जब क्रुणाल पांड्या हिट विकेट आउट हुए। वह इस सीजन हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। वहीं आईपीएल के इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने। इस सीजन अभिनव मनोहर हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

    Hero Image
    क्रुणाल पांड्या आईपीएल मैच में हुए हिट विकेट। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल 2025 में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। यही नहीं आईपीएल के इतिहास में क्रुणाल हिट विकेट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आईपीएल 2025 के 65वें मैच में आरसीबी और एसआरएच का आमना-सामना हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर बनाया। ईशान किशन ने शानदार 94 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने ठोस शुरुआत की।

    क्रुणाल पांड्या के साथ घटी घटना

    हालांकि, फिल सॉल्ट और विराट कोहली के आउट होने के बाद विकेटों की पतझड़ लग गई। टीम ने आखिरी सात विकेट महज 16 रन के अंदर गंवाए। इन्हीं में एक विकेट क्रुणाल पांड्या का भी रहा। वह हिट विकेट के रूप में आउट हुए।

    यह घटना आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में घटी। पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। क्रुणाल पांड्या क्रीज में बहुत डीप खड़े थे। कमिंस ने यार्कर गेंद की। क्रुणाल ने शॉट खेलने के लिए बल्ला उठा तो वह स्टंप्स में जा लगा। इसके चलते क्रुणाल 6 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए।

    बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

    आउट होते ही क्रुणाल पांड्या के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल 2025 में हिट विकेट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस सीजन अभिनव मनोहर हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं, आईपीएल इतिहास की बात करें तो क्रुणाल हिट विकेट आउट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने।

    आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले खिलाड़ी-

    1. मुसाविर खोटे- 2008
    2. मिस्बाह-उल-हक- 2008
    3. स्वप्निल असनोदकर- 2009
    4. रवींद्र जडेजा- 2012
    5. सौरभ तिवारी- 2012
    6. युवराज सिंह- 2016
    7. दीपक हुड्डा- 2016
    8. डेविड वार्नर- 2016
    9. शेल्डन जैक्सन- 2017
    10. रियान पराग- 2019
    11. हार्दिक पांड्या- 2020
    12. राशिद खान- 2020
    13. जॉनी बेयरस्टो- 2021
    14. साई सुदर्शन- 2022
    15. आयुष बडोनी- 2023
    16. अभिनव मनोहर- 2025
    17. क्रुणाल पांड्या- 2025

    मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया। इस हार की वजह से आरसीबी का टॉप-2 में रहने का खेल बिगड़ गया है। आरसीबी को अब अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना रहेगा।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Points Table में सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बावजूद टॉप-2 में रह सकता है RCB, जानें कैसे?