Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs SRH: कोलकाता की ताकत बनी उसकी कमजोरी, गौतम गंभीर के जाने से टीम को हो गया बड़ा नुकसान

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:12 PM (IST)

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन दमदार खेल दिखाते हुए आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम किया था। ये टीम का तीसरा खिताब था। इस खिताबी जीत की कई वजह थीं। उनमें से एक थी कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी जो उसकी ताकत कही जाती थी लेकिन इस सीजन उसकी यही ताकत अभी तक उसकी कमजोरी साबित हुई है। कोलकाता को वो शुरुआत नहीं मिली है जिसकी उसे जरूरत थी।

    Hero Image
    सुनील नरेन इस सीजन अपनी पुरानी लय में नहीं दिख रहे है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन 10 साल बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसका एक कारण टीम की सलामी जोड़ी थी। सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने जमकर रन बनाए थे और टीम को वो शुरुआत दी थी जिससे टीम मजबूत होती थी। टीम की ओपनिंग जोड़ी टीम की ताकत थी। लेकिन इस सीजन यही ताकत अब तक कोलकाता की कमजोरी साबित हो रही है। आज सनराइजर्स हैदाबाद के खिलाफ भी कोलकाता को अच्छी शुरुआत नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सीजन गौतम गंभीर टीम के मेंटर थे और उन्होंने नरेन को ओपनिंग का जिम्मा दिया था। नरेन ने दमदार खेल दिखाया था। नरेन ने 15 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक के दम पर 180.74 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे। नरेन इस सीजन भी टीम में हैं लेकिन फिल सॉल्ट नहीं है। और कहीं न कहीं इसका असर नरेन पर भी पड़ता दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- KKR vs SRH: Rinku Singh ने मैदान पर उतरने से पहले ही जमाया खास 'अर्धशतक', पूरी टीम ने लगाया गले, गोदी में भी उठाया

    फेल हो गई ओपनिंग जोड़ी

    इस सीजन नरेन के साथ साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक पारी की शुरुआत कर रहे हैं। डीकॉक ने एक मैच में अच्छा किया था लेकिन फिर वह चले नहीं। नरेन का भी यही हाल है। ये जोड़ी कोलकाता को वो सफलता नहीं दिला पा रही है जो पिछले सीजन की ओपनिंग जोड़ी दिला रही थी। अभी तक हुए चार मैचों में इस जोड़ी ने कुल 60 रन ही जोड़े हैं। इन दोनों की सबसे बड़ी साझेदारी 41 रनों की हुई है। इसी कारण कोलकाता को वो शुरुआत नहीं मिल रही है जिसकी टीम को जरूत थी। हैदराबाद के खिलाफ ये जोड़ी सिर्फ 14 रन ही बना सकी।

    इसका असर टीम के बाकी बल्लेबाजों पर भी पड़ रहा है। कोलकाता अभी तक उतने बड़े स्कोर बोर्ड पर टांग नहीं पाई है जो पिछले सीजन हो रहा। गंभीर के जाने का असर भी टीम पर पड़ा है और टीम में वो आक्रामकता नहीं दिख रही है जिसके लिए ये टीम पिछले सीजन जानी जाती थी।

    शमी के सामने नतमस्तक

    सुनील नरेन यूं तो ऑफ स्पिनर हैं, लेकिन गंभीर जब कोलकाता के कप्तान थे तब उन्होंने नरेन को ओपनिंग कराई और जब मेंटर बनकर इस फ्रेंचाइजी में लौटे तो भी नरेन को ओपनिंग के लिए भेज दिया। हालांकि, नरेन एक गेंदबाज के सामने फेल रहते हैं और वो हैं भारत के मोहम्मद शमी जो इस सीजन हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। आज भी शमी ने उनकी बोलती बंद कर दी। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने नरेन को हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: जिसे गौतम गंभीर ने किया नजरअंदाज, लखनऊ में आया वो गेंदबाज, करता है स्विंग से कमाल