KKR vs SRH: Rinku Singh ने मैदान पर उतरने से पहले ही जमाया खास 'अर्धशतक', पूरी टीम ने लगाया गले, गोदी में भी उठाया
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना आज अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद से है। इस मैच मे मैदान पर कदम रखने से पहले ही कोलकाता के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने खास अर्धशतक मार दिया है। इस मौके पर पूरी टीम ने रिंकू को गले लगा लिया और बधाइयां दीं। कोलकाता इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ही अर्धशतक जमा दिया है। कोलकाता के खिलाड़ियों ने इस मौके पर रिंकू को बधाई दी और हर किसी ने उन्हें गले लगा लिया। इसी के साथ कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें गले भी लगा लिया।
कोलकाता की टीम आज अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कर रही है। ये मैच पिछले सीजन के फाइनल के रीमैच की तरह है। आईपीएल-2024 के फाइनल में भी दोनों टीमें टकराई थीं जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी थी और रिंकू उस टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढे़ं- IPL 2025: आईपीएल छोड़ घर लौटा ये विदेशी खिलाड़ी, गुजरात को बीच सीजन लगा जोर का झटका
रिंकू सिंह ने अर्धशतक
रिंकू सिंह आज अपना 50वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं। इस मौके पर उनका सम्मान किया गया और उनको 50 लिखी हुई जर्सी तोहफे में दी गई। पूरी टीम ने उनको गले लगा लिया। रिंकू सिंह इस टीम का अहम सदस्य हैं और शुरू से ही इस टीम के साथ हैं। साल 2018 से वह इसी टीम के लिए खेले हैं। हालांकि, उनका नाम साल 2022 से छा गया जब उन्होंने तूफानी बैटिंग से फिनिशर की भूमिका निभाई। साल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में यश दयाल पर पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के मार तो रिंकू ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया था।
यहीं से उनका टीम इंडिया का रास्ता भी साफ हुआ और वह भारतीय टीम में भी खेल चुके हैं। वह देश की टी20 टीम के अहम सदस्य हैं। वह टीम इंडिया के अगरे बड़े फिनिशर के तौर पर देखे जा रहे हैं।
रिंकू सिंह ने बचाई घंटी
अपने 50वें मैच में रिंकू को कोलकाता में एक और खास सम्मान मिला। इस मैदान पर एक घंटी लगी है। इसे मैच से पहले बजाया जाता है और तभी से मैच की शुरुआत होती है। घंटी बजाने का मौका किसी पूर्व खिलाड़ी को दिया जाता है। कोई दिग्गज इस काम को करता है। हालांकि, आज रिंकू ने हैदराबाद के मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर घंटी बजाई और मैच का बिगुल बजाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिसे गौतम गंभीर ने किया नजरअंदाज, लखनऊ में आया वो गेंदबाज, करता है स्विंग से कमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।