टीम इंडिया से छुट्टी होने के बाद Abhishek Nayar को मिली नई नौकरी, IPL 2025 के बीच इस फ्रेंचाइजी ने लगाया गले
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच बीसीसीआई ने सहायक कोच अभिषेक नायर को आठ महीने के कार्यकाल के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी हुई थी। टीम इंडिया से बाहर होने के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक नायर को नई नौकरी मिल गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच बीसीसीआई ने सहायक कोच अभिषेक नायर को आठ महीने के कार्यकाल के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी हुई थी।
टीम इंडिया से बाहर होने के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक नायर को नई नौकरी मिल गई है। दरअसल, पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स ने अभिषेक नायर को अपने साथ जोड़ लिया है। वह असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
केकेआर ने शेयर की जानकारी
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। केकेआर ने एक्स पर अभिषेक नायर की एक तस्वीरे शेयर की है। इसमें वह कोलकाता की जर्सी में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गयाा, घर वापस आने पर आपका स्वागत है। नायर पहले भी कोलकाता की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज जमाएंगे धाक, जानें मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का मिजाज
Welcome back home, @abhisheknayar1 💜 pic.twitter.com/IwJQTnAWxa
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2025
कोलकाता ने जीते हैं 3 मुकाबले
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18वें सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 3 ही मैच में जीत मिली है। साथ ही फ्रेंचाइजी अब तक 4 मैच गंवा चुकी है। 6 अंकों के साथ टीम छठे पायदान पर है। 18वें सीजन से पहले कोलकाता ने बड़ा बदलाव किया था। आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिटेन नहीं किया था। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अय्यर को खरीद लिया। दूसरी ओर कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।