Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान RCB! मुकाबले से पहले केएल राहुल की 'बल्‍ला तोड़ प्रैक्टिस', वायरल हो रहा वीडियो

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:42 PM (IST)

    आईपीएल 2025 में अब तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। अक्षर पटेल की कप्‍तानी वाली टीम अभी प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। दिल्‍ली ने 18वें सीजन में खेले 8 में से 6 मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया है। दिल्‍ली के विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 18वें सीजन में वह 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।

    Hero Image
    जमकर अभ्‍यास कर रहे हैं केएल राहुल। इमेज- दिल्‍ली कैपिटल्‍स एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रदर्शन दमदार रहा है। अक्षर पटेल की कप्‍तानी वाली टीम अभी प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। दिल्‍ली ने 18वें सीजन में खेले 8 में से 6 मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया है। मौजूदा सीजन में दिल्‍ली की शुरुआत ही शानदार रही थी। टीम ने पहले 4 मैच में जीत दर्ज की। अगली 2-3 जीत दिल्‍ली को प्‍लेऑफ का टिकट दिला सकती हैं। ऐसे में दिल्‍ली के प्‍लेयर अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी से होगी टक्‍कर

    रविवार, 27 अप्रैल को दिल्‍ली का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह टक्‍कर दिल्‍ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्‍टेडियम में होगी। दिल्‍ली के विकेटकीपर बल्‍लेबाज अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को हराने के लिए कड़ अभ्‍यास कर रहे हैं। उन्‍होंने आरसीबी के गेंदबाजों को कड़ी चेतावनी दी है। दरअसल केएल राहुल ने अभ्‍यास के दौरान ऐसे शॉट लगाए कि उनका बल्‍ला ही टूट गया। अब केएल राहुल की बल्‍ला तोड़ प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

    एक्‍स पर शेयर किया वीडियो

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने यह वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्‍शन में लिखा गया, यह ब्रेकअप से भी ज्यादा दुखदायी है, लेकिन बापू पर भरोसा रखें कि वह इसे मजेदार बना देंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल गेंद पर इतनी तेज प्रहार करते है कि उनके बल्‍ले के 2 टुकड़े हो जाते हैं। दरअसल केएल राहुल बड़े शाॉट का प्रयास कर रहे थे।

    3 फिफ्टी लगा चुके है केएल राहुल

    बल्ला टूटने के बाद केएल राहुल काफी देर तक इसे देखते रहे । इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने भी रिएक्‍ट किया। टूटे हुए बल्ले का हैंडल पकड़े अक्षर पटेल ट्रिस्टन स्टब्स से कहते हैं कि मेरा नया बैट देखो। इसके बाद बापू हंसते हुए कहते हैं ये मंगूज बैट की तरह लग रहा है।

    केएल राहुल 18वें सीजन में अब तक 7 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 7 पारियों में उन्‍होंने 64.60 की औसत और 153.81 की स्‍ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं। उन्‍होंने चेन्‍नई के खिलाफ 77, आरसीबी के विरुद्ध नाबाद 93 और लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 57 रन की पारी खेली थी।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: खिलाड़ियों पर ही नहीं अंपायरों पर भी छप्पड़ फाड़ कर बरसता है पैसा, एक मैच के मिलते हैं इतने लाख रुपये