KL Rahul और आथिया शेट्टी ने अपनी बेटी के नाम का किया खुलासा, जानें क्या है अर्थ
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। इस स्टार कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है। इवारा का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था। आथिया ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये बेटी के नाम की घोषणा की। आथिया ने अपनी बेटी के नाम का अर्थ भी बताया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। इस स्टार कपल ने अपने बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है।
आथिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये बेटी के नाम की घोषणा की। आथिया ने चुने गए नाम का अर्थ भी बताया। आथिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा- इवारा संस्कृत मूल का एक शब्द - जिसका अर्थ है भगवान का उपहार। इवारा का मिडिल नाम विपुला उनकी नानी के सम्मान में रखा गया और राहुल उनके पिता की निशानी केएल राहुल के नाम पर रखा गया।
आथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल के जन्मदिन पर बेटी के नाम का खुलासा किया। केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।
याद दिला दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने आईपीएल 2025 के पहले सप्ताह में अपनी बेटी के जन्म का स्वागत किया। 24 मार्च को आथिया ने इवारा को जन्म दिया था। राहुल ने अपने बच्चे के जन्म की खातिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन के पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया था।
यह भी पढ़ें: KL Rahul और आथिया शेट्टी ने अपने पहले बच्चे का किया स्वागत, सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल
राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन
वैसे, केएल राहुल के प्रदर्शन पर गौर करें तो आईपीएल 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल ने मौजूदा आईपीएल के 5 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 238 रन बनाए। उनकी औसत 59.50 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 154.55 का रहा। राहुल का मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93* रन रहा, जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 10 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बनाए थे।
वैसे, केएल राहुल ने आईपीएल करियर में अब तक कुल 137 मैच खेले, जिसमें चार शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से 4921 रन बनाए। आईपीएल करियर में उनकी औसत 45.99 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 135.45 का रहा। राहुल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।