Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul Net Worth: लग्‍जरी लाइफ जीते हैं विकेटकीपर बल्‍लेबाज, आलीशान घर के साथ हैं कलेक्‍शन में कई महंगी कार

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:12 PM (IST)

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल ने बीती रात तूफानी पारी खेली। गुरुवार को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में उन्‍होंने नाबाद 93 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुंह से जीत छीन ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल काफी गुस्‍से में नजर आए। इस बीच आइए जानते हैं कि केएल राहुल की नेटवर्थ कितनी है।

    Hero Image
    करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं केएल राहुल।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल इन दिनों चर्चा में हैं। गुरुवार को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में उन्‍होंने नाबाद 93 रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुंह से जीत छीन ली। राहुल ने 175.47 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 43 गेंदों पर 7 चौकों के साथ ही 6 छक्‍के भी लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली की जीत के बाद केएल राहुल काफी गुस्‍से में नजर आए। उन्‍होंने अपने सेलिब्रेशन में भी इसे जाहिर किया। राहुल ने ग्राउंड पर एक गोला बनाकर उसमें बैट पटक दिया। ऐसे में उन्‍होंने बता दिया कि बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका भी होम ग्राउंड है। दरअसल केएल राहुल आरसीबी का हिस्‍सा रह चुके हैं।

    करोड़ों में है राहुल की संपत्ति

    बात करें केएल राहुल की नेटवर्थ की तो यह करोड़ों में है। विकेटकीपर बल्‍लेबाजी केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अथिया शेट्टी को अपना लाइफ पार्टनर चुना है। केएल राहुल लग्‍जरी लाइफ जीते हैं। उनके कलेक्‍शन में कई महंगी कार हैं। बैंगलोर में जन्मे कन्नूर लोकेश राहुल की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये के आसपास है। उन्‍होंने बीसीसीआई से सालाना वेतन मिलता है। इसके अलावा वह आईपीएल से करोड़ों में कमाई करते हैं।

    आईपीएल से होती है तगड़ी कमाई

    केएल राहुल को बीसीसीआई ने ए कैटेगरी में रखा। ऐसे में मौजूदा सत्र में खेलने के लिए उन्‍हें 5 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा प्रत्येक टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए 15 लाख, 6 लाख और 3 लाख रुपये मिलते हैं। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 17 करोड़ रुपये में मार्की खिलाड़ी के रूप में चुना था। 3 साल तक वह लखनऊ का हिस्‍सा रहे। आईपीएल 2025 से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 14 करोड़ रुपये में उन्‍हें अपने साथ जोड़ा।

    केएल राहुल का कार कलेक्‍शन

    केएल राहुल को घड़ियों का शौक है। रोलेक्स के बहुत बड़े शौकीन होने के कारण उनके कलेक्‍शन में पटेल फिलिप नॉटिलस 5712/1A मून फेज भी है। इस घड़ी की कीमत करीब 37.5 लाख रुपये है। राहुल के शानदार कार संग्रह में एक मर्सिडीज C43, एक ऑडी R8, एक BMW5 सीरीज, एक रेंज रोवर वेलार, एक लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर और एक एस्टन मार्टिन DB11 शामिल हैं। केएल राहुल बैंगलोर में एक अलीशान घर में रहते हैं।

    गोवा में भी है विला

    खबरों की मानें तो उनके पास गोवा में विला मिलाना नामक एक शानदार 7000 वर्ग फुट का घर भी है। अपनी शादी के बाद राहुल और अथिया शेट्टी मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड पर एक आलीशान चार बेडरूम वाले फ्लैट में रहने लगे। केएल राहुल के ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो वह भारत पे, बोट, रियलमी, प्यूमा, टाटा नेक्सन, बियर्डो, ज़ेनोविट और क्योर.फिट, रेड बुल, गली, भारतीय रिजर्व बैंक, NUMI सहित कई ब्रांडों से जुड़े हैं।

    ये भी पढ़ें: RCB vs DC: 'दूसरे से ज्यादा जानता हूं,' मैच जिताऊ पारी के बाद ये क्या बोल गए केएल राहुल, अपनी प्रैक्टिस का खोला राज