Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs SRH Match Preview: दिल्ली में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे कोलकाता और हैदराबाद, रनों की बारिश तय!

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:28 PM (IST)

    कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। अब ये दोनों टीमें रविवार को अपना आखिरी लीग मैच खेलने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरेंगी। इस मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के साथ लीग का अंत करने की होगी।

    Hero Image
    नई दिल्ली में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला

    लोकेश शर्मा, जागरण नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने अंतिम चरण में है और रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में एक ऐसा मुकाबला खेला जाएगा जिसका असर प्लेऑफ पर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन दोनों टीमों के लिए यह सम्मान की लड़ाई जरूर है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अंक तालिका में हैदराबाद आठवें और कोलकाता सातवें स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यदि कोलकाता यह मुकाबला जीत लेती है और दिल्ली की टीम अपने अगले मैच में पंजाब के विरुद्ध हार जाती है तो केकेआर तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच सकती है। ऐसे में यह मुकाबला टीम के आत्मसम्मान और बेहतर स्थान के लिए अहम हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन का आया पहला रिएक्शन, कहा- ये तो अभी शुरुआत है

    हैदराबाद की बल्लेबाजी से रहना होगा सतर्क

    सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप इस सीजन में बेहद आक्रामक रही है। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई है। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने जरूरत पढ़ने पर तूफानी पारी भी खेली हैं। इनके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी और अनिकेत वर्मा भी बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं। हैदराबाद की बल्लेबाजी ऐसी है जो एक बार लय में आ जाए तो 300 रनों का लक्ष्य भी असंभव नहीं लगता।

    केकेआर की गेंदबाजी कमजोर कड़ी

    कोलकाता की गेंदबाजी इस सीजन में बेहद साधारण रही है। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाजी की है, लेकिन विकेट निकालने में संघर्ष करते नजर आए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने कुछ हद तक प्रभावित किया है, लेकिन कुल मिलाकर गेंदबाजी लाइनअप में धार की कमी रही है।

    केकेआर को बल्लेबाजी में दम दिखाने की जरूरत

    कोलकाता की बल्लेबाजी भी इस सीजन में लगातार अच्छी नहीं रही है। सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसी उम्मीदें जगाने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन फीका रहा है। हालांकि अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने कुछ पारियों में भरोसा जताया है। आंद्रे रसेल ने पिछले कुछ मुकाबलों में दमदार बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। टीम को उनसे एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी।

    गेंदबाजी में हैदराबाद का पलड़ा भारी

    हैदराबाद के गेंदबाजों ने हाल के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान पैट कमिंस, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा की तिकड़ी ने विपक्षी बल्लेबाजों को बांधकर रखने का काम किया है। यह तिकड़ी केकेआर की अस्थिर बल्लेबाजी के खिलाफ बड़ा खतरा बन सकती है। हैदराबाद की टीम ने इसी गेंदबाजी लाइन से पहले लखनऊ और फिर रॉयल चैलेजर्स बेंगलूरू को दो लगातार मुकाबलों में मात दी है।

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं-:

    कोलकाता नाइटराइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्खिया, स्पेंसर जॉनसेन।

    सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडू मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत ¨सह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।

    यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश लीग खिलाड़ियों के IPL तक पहुंचने के सपनों को दे रही उड़ान, तीन खिलाड़ी बिखेर रहे जलवा