Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs SRH Preview: नाइटराइडर्स अपने घर में हैदराबाद को देना चाहेंगे गहरा जख्‍म, 'ऑरेंज आर्मी' करना चाहेगी तगड़ा पलटवार

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 05:00 AM (IST)

    कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मैच ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। केकेआर और एसआरएच दोनों ने अब तक 3 मैचों में एक जीत दर्ज की और दो मुकाबले गंवाए। केकेआर को पिछले मैच में मुंबई के हाथों शिकस्‍त मिली। वहीं ऑरेंज आर्मी को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पिछली भिड़ंत में मात दी थी।

    Hero Image
    KKR vs SRH Preview: केकेआर और एसआरएच जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे

    विशाल श्रेष्ठ, जागरण, कोलकाता। मुंबई इंडियंस के विरुद्ध पिछले मैच में मात्र 116 रनों पर सिमटकर 8 विकेट से करारी हार झेलना वाला गत बार का चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स गुरुवार को ईडन गार्डन्‍स स्टेडियम में नई सुबह की आस लिए सनराइजर्स हैदराबाद से दो-दो हाथ करने उतरेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ हैदराबाद भी कोलकाता को उसी के मैदान में हराकर आइपीएल के पिछले सत्र में खिताबी मुकाबले में 8 विकेट से मिली पीड़ादायी हार की टीस कुछ हद तक कम करके जीत की राह पर वापसी करना चाहेगा।

    हैदराबाद ने पहले मैच में राजस्थान को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे व तीसरे मैच में उसे लखनऊ व दिल्ली से मुंह की खानी पड़ी, वहीं उद्घाटन मैच में  बेंगलुरु से हारने के बाद कोलकाता ने दूसरे मैच में राजस्थान को हराकर वापसी की लेकिन अगले ही मैच में मुंबई ने उसे पटखनी दे दी। कोलकाता इस वक्त अंक तालिका में सबसे निचले 10वें तो हैदराबाद 8वें स्थान पर है।

    कोलकाता ने बहुतों बार चखा है हैदराबादी बिरयानी का स्वाद

    कोलकाता के लोगों को जैसे हैदराबादी बिरयानी बेहद पसंद है, वैसे ही यहां की टीम को भी हैदराबाद पर जीत का स्वाद बहुत भाता है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 28 मैचों में कोलकाता ने 19 तो हैदराबाद ने मात्र 9 जीते हैं। पिछले सत्र में  कोलकाता ने हैदराबाद को फाइनल समेत तीनों मैचों में हराया था।

    यह भी पढ़ें: MI vs KKR: '180 रन वाली पिच थी...', मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे

    बल्लेबाजी चिंता का सबब

    कोलकाता को उसके प्रमुख बल्लेबाजों का न चलना परेशान कर रहा है। 23.75 करोड़ी उपकप्तान वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल व रिंकू सिंह का बल्ला अब तक खामोश है। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उद्घाटन मैच में अर्द्धशतक जड़ने के बाद शांत पड़ गए हैं।

    टीम प्रबंधन को आरंभिक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, जिन्होंने राजस्थान के विरुद्ध अविजित 97 रनों की दमदार पारी खेली थी। सुनील नारायण से भी विस्फोटक शुरुआत की आस होगी।

    हेड बनाम वरुण

    ईडन में हैदराबाद के विस्फोटक आरंभिक बल्लेबाज ट्रेविस हेड व कोलकाता के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। हेड अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले तीनों मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं। वरुण हालांकि अब तक टाप गियर में नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने पिछले तीन मैचों में तीन ही विकेट लिए हैं लेकिन ईडन में वह 'डार्क हार्स' साबित हो सकते हैं।

    हैदराबादी टीम को अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी व विकेटकीपर  हेनरिक क्लासेन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। ईशान ने राजस्थान के विरुद्ध अविजित 106 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।

    शमी व जीशान पर भी रहेगी नजर

    हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लोकल ब्वाय हैं और ईडन के विकेट से भली-भांति परिचित हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान पैट कमिंस व हर्षल पटेल हैं, वहीं दिल्ली के विरुद्ध पदार्पण मैच में तीन विकेट चटकाने वाले हैदराबाद के युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी भी ईडन की स्पिनरों के अनुकूल पिच पर कमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL में डेब्यू करते ही छा गए Aniket Verma, रणजी में नहीं मिला चांस, लेकिन अब बड़े-बड़े सूरमाओं के उड़ाए होश