MI vs KKR: '180 रन वाली पिच थी...', मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद बल्लेबाजों पर जमकर भड़के कप्तान अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइटराइडर्स को सोमवार को आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 43 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शर्मनाक शिकस्त सहनी पड़ी। केकेआर की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही और वो प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर खिसक गई है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया और बताया कि कितने रन बनना चाहिए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स को सोमवार को आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 43 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शिकस्त मिली। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस हार के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है।
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। यह मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत रही जबकि केकेआर की इतने मैचों में दूसरी हार।
अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा
मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमारी टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, जहां 180-190 रन बनना चाहिए थे। रहाणे ने कहा, 'हमारी पूरी बल्लेबाजी खराब रही। यह पिच बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी थी। 180 या 190 रन का स्कोर बनना चाहिए था। हमें पिच के उछाल को देखते हुए इस तरह के स्कोर की उम्मीद थी। हमने गलती की।'
यह भी पढ़ें: MI vs KKR: मुंबई ने IPL 2025 में वानखेड़े स्टेडियम पर किया जीत का 'शंखनाद', कोलकाता को एकतरफा मैच में पटका
केकेआर के कप्तान ने साथ ही कहा, 'आप जब उछाल के खिलाफ लड़ रहे होते हैं तो गलती करने की गुंजाइश नहीं होती। हमने गलती की जबकि उछाल का उपयोग करना चाहिए था। हमें जल्द ही अपनी गलती से सबक लेना होगा। हमारे गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और रन रोकना चाहे, लेकिन स्कोरबोर्ड पर रन नहीं थे।'
विकेट गंवाना खल गया
अजिंक्य रहाणे ने बताया कि पावरप्ले में विकेट गंवाना टीम को भारी पड़ गया, जिससे उनकी टीम कभी उबर नहीं पाई। उन्होंने कहा, 'हमने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए और उसके बाद पारी को संभालना मुश्किल हो गया था। आपको ऐसी स्थिति में एक बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो लंबी पारी खेले और अंत तक टिका रहे, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ।
केकेआर को तगड़ा नुकसान
बता दें कि मुंबई इंडियंस के हाथों मिली शिकस्त से कोलकाता नाइटराइडर्स को तगड़ा नुकसान हो गया है। तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ वह अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर खिसक गई है। केकेआर का रन रेट -1.428 हो गया है।
वहीं मुंबई इंडियंस ने पहली जीत का स्वाद चखा और बेहतर रन रेट के कारण वो प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई का रन रेट 0.309 हो गया है।
यह भी पढ़ें: डेब्यू हो तो Ashwani Kumar जैसा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की, वो कर दिखाया; पहली गेंद पर रच दिया इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।