KKR vs PBKS: बारिश ने बिगाड़ा कोलकाता का खेल, रद हुआ मुकाबला; पंजाब ने लगाई प्वाइंट्स टेबल में छलांग
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 202 रनों का टारगेट दिया था। आईपीएल 2025 के इस 44वें मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 1 ओवर में 7 रन बना लिए थे तभी बारिश शुरू हो गई। ऐसे में मुकाबले को रोकना पड़ा। अंत में अंपायर्स ने मैच को रद करने का फैसला लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रभसिमरन सिंह (83 ) और प्रियांश आर्य (69) के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 202 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 1 ओवर में 7 रन बना लिए थे कि बारिश शुरू हो गई। ऐसे में मुकाबले को रोकना पड़ा। अंत में अंपायर्स ने आईपीएल 2025 के इस 44वें मैच को रद करने का फैसला लिया। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा।
पंजाब ने लगाई छलांग
पंजाब के 9 मैच में 11 अंक हो गए हैं और टीम मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी ओर कोलकाता को नुकसान उठाना पड़ा है। कोलकाता अगर यह मैच जीतती तो उसके पास 8 अंकों तक पहुंचने का मौका था। हालांकि, अब टीम को 7 प्वाइंट्स से संतोष करना पड़ेगा। अब देखना होगा कि यह बारिश कोलकाता पर कितनी भारी पड़ती है।
Match 4⃣4⃣ between @KKRiders and @PunjabKingsIPL has been called off due to rain 🌧️
Both teams share a point each! #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/mEX2eETWgh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
पंजाब ने बनाए 201 रन
शनिवार को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में हुए मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। श्रेयस का यह फैसला सही भी साबित हुआ। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए। 18वें सीजन में पंजाब ने चौथी बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। इस मैच में भी कोलकाता की लचर गेंदबाजी देखने को मिली। तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने दो विकेट लिए।
अंडर रेटेड प्लेयर हैं सिंह
प्रभसिमरन सिंह उन अंडर रेटेड खिलाड़ियों में से एक हैं, जो 2023 से लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, फिर भी उनपर किसी की नजर नहीं पड़ रही। सिंह ने 2023 में 358 तो 2024 में 334 रन बनाए और वर्तमान सत्र में अब तक नौ मैचों में 292 रन बना चुके हैं। आईपीएल से पहले भी सिंह ने कमाल दिखाया है। उन्होंने कूचबिहार ट्रॉफी के 2018-19 सत्र में 301 गेंदों पर रिकार्ड 298 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के 2024-25 सत्र में भी 404 रन बनाए थे।
पंजाब टीम मैनेमेंट ने हालांकि पटियाला के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की अहमियत समझते हुए उन्हें रिटेन किया। सिंह ने कोलकाता के विरुद्ध 49 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली, जिनमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। वर्तमान सत्र में सिंह का यह दूसरा पचासा है।
प्रियांश बने सबके प्रिय
दिल्ली के क्रिकेट सर्किट में 'सिक्स हिटिंग मशीन' के तौर पर परिचित 24 साल के प्रियांश मैच-दर-मैच अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में छह गेंदों पर छह छक्के जड़कर उन्होंने जता दिया था कि आईपीएल उनका इंतजार कर रहा है। आईपीएल के पहले सत्र में उन्होंने अर्द्धशतक के बदले शतक से शुरुआत की और कोलकाता के विरुद्ध सत्र व आइपीएल का अपना पहला पचासा पूरा किया। 35 गेंदों की उनकी पारी में आठ चौके व चार छक्के शामिल रहे।
प्रियांश-प्रभसिमरन की शतकीय साझेदारी
प्रियांश व प्रभसिमरन ने पंजाब को शानदार शुरुआत देकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने मात्र 62 गेंदों में अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए 70 गेंदों में 120 रन जोड़े। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल एक और फिर फेल रहे और उन्होंने 8 गेंदों पर 7 रन बनाए। मार्को यानसेन के बल्ले से 3 रन निकले। जोश इंग्लिश 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता की राह हुई कठिन
कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 3 गेंदों पर 1 रन और सुनील नरेन 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से पहला ओवर मार्को यानसेन ने किया। कोलकाता को भले ही 1 अंक मिल गया हो पर टीम अभी भी 7वें पायदान पर है। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने सभी 5 मैच जीतने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।