KKR vs GT Playing 11: जीत की पटरी पर लौटने के लिए अजिंक्य रहाणे उठाएंगे बड़ा कदम, गिल करेंगे किसे बाहर!
आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में होम ग्राउंड पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में होम ग्राउंड पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से रौंदा था। ऐसे में गिल की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी।
गुरबाज को मिल सकता है मौका
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इस सीजन सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा अन्य 6 मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है। ऐसे में रहाणे बड़ा कदम उठा सकते हैं। क्विंटन की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दिया जा सकता है। डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेली। इसके अलावा रहाणे मोईन अली को भी प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं। दूसरी ओर गुजरात प्लेइंग 11 से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली, मनीष पांडे।
ये भी पढ़ें: 'उसको मिलना चाहिए यह अवॉर्ड', मैच विनिंग पारी के बाद विराट कोहली ने बताया, कौन है प्लेयर ऑफ द मैच का असली हकदार
गुजरात टाइटंस की टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, दासुन शनाका, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।