Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs CSK: एमएस धोनी का पुराना अवतार, ब्रेविस और दुबे के अर्धशतकों के दम पर चेन्नई को मिली जीत, कोलकाता की प्लेऑफ की राह मुश्किल

    एमएस धोनी के आखिरी ओवर में मारे गए छक्के के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में हरा दिया। इस हार के बाद कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है। धोनी के अलावा चेन्नई की इस जीत के हीरो डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे भी रहे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 07 May 2025 11:15 PM (IST)
    Hero Image
    चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शिवम दुबे की शानदार पारी और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक और आखिरी ओवर में एमएस धोनी के फिनिशर वाले अवतार के के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दो विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 179 रन बनाए। चेन्नई ने ये टारगेट 19.4 ओवरों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चेन्नई की 12 मैचों में तीसरी जीत है। उस नौ मैचों में हार मिली है और चार अंकों के साथ ये टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता के 12 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 11 अंक हैं और वह छठे नंबर पर है। कोलकाता को प्लेऑफ में जीत के लिए हर मैच में जीत चाहिए थी, लेकिन इस मैच में हार से उसके अभियान को झटका लगा है।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? ये नाम हैं रेस में

    चेन्नई की कमजोर बल्लेबाजी

    चेन्नई को ये जीत तब मिली जब उसने 60 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। यहां से फिर ब्रेविस और दुबे ने मैच को पलटना शुरू किया। चेन्नई के दोनों ओपनर आयुश महात्रे और डेवन कॉन्वे बिना खाता खोले आउट हो गए। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने आयुष को आउट किया। उनके बाद आए आईपीएल डेब्यू कर रहे उर्विल पटेल ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए। इस बल्लेबाज ने 11 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। उन्होंने शुरू के दो ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। इसी बीच दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवन कॉन्वे को मोईन अली ने बोल्ड कर दिया।

    उर्विल पटेल को राणा ने आउट किया। उनका विकेट तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। रविचंद्रन अश्विन को प्रमोट किया गया और वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, कुछ खास योगदान नहीं दे सके। राणा ने उन्हें आठ के निजी स्कोर पर अंगकृष रघुवंशी के हाथों कैच कराया। जडेजा लय में आ रहे थे,लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए।

    ब्रेविस का पहला पचासा

    चेन्नई की उम्मीदें खत्म होती दिख रही थीं, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए शिवम दुबे ने स्टेडियमों में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। ब्रेविस ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और तेजी से रन बनाए। 22 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनका पहला आईपीएल अर्धशतक है। 13वें ओवर की पहली गेंद पर वरुण ने ब्रेविस को भी पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 25 गेंदों पर 52 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके और चार छक्के मारे। 

    दुबे ने जगाई उम्मीदें

    ब्रेविस के जाने के बाद शिवम दुबे ेन अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और चेन्नई की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। एमएस धोनी भी उनका साथ दे रहे थे। आखिरी दो ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दुबे की पारी का अंत भी हो गया। दुबे ने 40 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। 

    धोनी ने खत्म किया मैच

    आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी। धोनी ने आंद्रे रसेल के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मारते हुए मैच का रुख चेन्नई की तरफ कर दिया। तीसरी गेंद पर धोनी ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर अंशुल कम्बोज ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई। 

    रहाणे, रसेल और पांडे का कमाल

    इससे पहले, कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (38) व अनुभवी मनीष पांडेय (नाबाद 38) की छोटी-छोटी मगर उपयोगी पारियों के बल पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कोलकाता का स्कोर एक समय आसानी से 200 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन चेन्नई के युवा अफगानी स्पिनर नूर अहमद (4/31) ने जबर्दस्त गेंदबाजी कर इसपर ब्रेक लगा दिया।

    नेट गेंदबाज से प्रमुख गेंदबाज

    नूर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2021 में नेट गेंदबाज के तौर पर रखा था, आज वे उसी टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। नूर ने 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से आइपीएल में पदार्पण किया और पहले ही सत्र में 13 मैचों में 16 विकेट लेकर चमक बिखेरी। पिछली नीलामी में चेन्नई ने नूर की अहमियत समझते हुए उसे 10 करोड़ रुपये में खरीदा। नूर ने कोलकाता के विरुद्ध अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए। रहाणे-सुनील नरेन की जोड़ी जब बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रही थी, तभी नूर ने दो विकेट लेकर कोलकाता को मुश्किल में डाल दिया।

    इसके बाद कोलकाता जब आंद्रे रसेल के प्रहार से फिर संभली तो नूर ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद खतरनाक रूप अख्तियार कर रहे रिंकू सिंह (09) को भी पवेलियन भेजा। नूर के अब 12 मैचों में 20 विकेट हो गए हैं और उन्होंने अव्वल गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी कर ली है।

    रहाणे की एक और भरोसेमंद पारी

    रहाणे बहुत ज्यादा रन तो नहीं बना पाए, लेकिन टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। आरंभिक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (11) अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद कप्तान रहाणे ने पारी को संभाला। रसेल ने भी बल्ला भांजा, लेकिन इस बार बहुत बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। उन्होंने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें चार चौके व तीन छक्के शामिल रहे। वही अनुभवी मनीष पांडे ने भी 28 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली

    सेना के सम्मान में बजाया गया राष्ट्रगान

    मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रगान बजाया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में उपस्थित सारे दर्शक राष्ट्रगान पर खड़े हुए। मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान ही राष्ट्रगान बजाया जाता है।

    बेहद कड़ी सुरक्षा

    पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर की गई कार्रवाई को देखते हुए मैच के लिए सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी। स्टेडियम के अंदर-बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। कोलकाता पुलिस के कई आला अधिकारी पल-पल की स्थिति की जानकारी ले रहे थे। स्टेडियम में प्रवेश से पहले प्रत्येक व्यक्ति की कई स्तरों पर गहनता से जांच की गई।

    टीम आउट, धोनी का क्रेज कायम

    ईडन गार्डेंस में महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे हों और भीड़ न उमड़े, ऐसा हो नहीं सकता। धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल के वर्तमान सत्र में प्रदर्शन भले बेहद खराब रहा हो, लेकिन कोलकाता में उनके प्रशंसकों की संख्या में कमी नहीं आई है। दर्शकों का एक वर्ग सिर्फ धोनी का खेल देखने ईडन पहुंचा था। अधिकांश ने धोनी की सात नंबर जर्सी पहन रखी थी।

    यह भी पढे़ं- Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने उतारी टेस्‍ट जर्सी, हिटमैन की 5 पारियों को भुलाना मुश्किल