KKR vs PBKS: कोलकता की किस्मत ही खराब है! इस मामले में RCB को पीछे छोड़ बन गई नंबर वन
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल इतिहास की सबसे बदकिस्मत टीम बन गई है। वह सात ऐसे मैचों का हिस्सा बनने वाली पहली टीम बनी जिसके मैच या तो रद हो गए या फिर उनका कोई रिजल्ट नहीं निकला। इस मामले में केकेआर ने आरसीबी और आरआर को पीछे छोड़ दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कोलकाता की पारी के दौरान आई बारिश देर रात तक नहीं रुकी, जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। मैच रेफरी ने जैसे ही मुकाबले को रद करने की घोषणा की वैसे ही कोलकाता का नाम सबसे बदकिस्मत वाली टीम लिस्ट में पहले स्थान पर दर्ज हो गया।
दरअसल, आईपीएल इतिहास में कोलकाता ऐसी पहली टीम बन गई है जिसके सबसे ज्यादा मैच या तो रद हुए हैं या फिर मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। इस मामले में वह आरसीबी से भी ज्यादा खराब किस्मत वाली टीम बन गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के सात मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से आरसीबी और राजस्थान हैं। दोनों के 6-6 मैच या तो बारिश की भेंट चढ़ गए हैं या फिर उनका कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है।
सबसे ज्यादा बिना नतीजे वाले और रद हुए मैचों का हिस्सा बनने वाली टीमें
- 7 - केकेआर*
- 6 - आरसीबी
- 6 - आरआर
- 3 - सीएसके
- 3 - डीसी
- 2 - जीटी
- 2 - एसआरएच
- 1 - पीबीकेएस*
- 1 - एमआई
- 1 - एलएसजी
पंजाब ने लगाया था 200 रन बोर्ड पर
मैच की बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रियांश आर्य के साथ प्रभसिमरन ने मात्र 10.3 ओवर में 120 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह आईपीएल 2025 की संयुक्त दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी और केकेआर के खिलाफ पंजाब की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
प्रियांश और प्रभसिमरन ने तोड़ा रिकॉर्ड
प्रियांश और प्रभसिमरन ने 2018 में क्रिस गेल और केएल राहुल द्वारा बनाई गई 116 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। आर्य ने 35 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। वहीं, प्रभसिमरन ने 49 गेंद पर 83 रन की पारी खेली। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर पहला ओवर ही खेल सकी और बारिश आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।