Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreyas Iyer: '17वें ओवर से मैं परेशान...', सांस रोक देने वाले मैच में SRH से मिली जीत के बाद बोले KKR के कप्तान अय्यर

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 05:00 AM (IST)

    कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2024 में उनका पहला मैच बतौर बैटर्समैन कुछ खास नहीं रहा। वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए लेकिन उन्होंने शानदार कैप्टेंसी के जरिए केकेआर को 4 रन से जीत दिलाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद क्या कहा आइए जानते हैं?

    Hero Image
    सांस रोक देने वाले मैच में SRH से मिली जीत के बाद बोले KKR के कप्तान Shreyas Iyer

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में 4 रन से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्ले से फ्लॉप रह। वह 2 गेंदों पर शून्य पर ही आउट हुए। इसके बाद उन्होंने शानदार कैप्टेंसी का नजारा पेश किया और हैदराबाद के मुंह से आखिरी ओवर में जीत छीन ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर ने इस मुकाबले का रुख आखिरी ओवर में पलटा। मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने इस रोमांचक मैच में मिली जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि 17वें ओवर से ही उनके पेट में हलचल मच गई थी। उन्हें लग रहा था कि मैच किसी भी ओर जा सकता है। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी, लेकिन हर्षित ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मैच केकेआर को जिताया।

    SRH के खिलाफ मिली जीत के बाद Shreyas Iyer हुए खुश

    दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली जीत के बाद केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि मैंने हर्षित राणा पर भरोसा जताया। मुझे उन पर पूरा विश्वास था और मैंने उनसे कहा था कि वह पूरा समर्थन करें और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह क्या होता है।

    श्रेयस ने आगे कहा कि हां 17वें ओवर के बाद से मैं थोड़ा परेशान हो गया था। आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे, जहां हमें हर्षित (Harshit Rana) पर भरोसा था। उनके पास हीरो बनने का मौका था और उसने वो काम किया। शुरुआत में वह थोड़ा नर्वस था, लेकिन मैंने उससे बात की और फिर उन्हें विश्वास दिया कि वह हार जीत अपनी जगह है पर आप गेंदबाजी पर ध्यान दीजिए।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024 Video: 'डिंपल गर्ल' Preity Zinta ने PBKS की जीत के बाद स्‍टेडियम में लूटी महफिल, Flying Kiss के Video ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

    अय्यर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) की तूफानी बैटिंग पर कहा कि आज जिस तरह से उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का काम किया, उससे टीम को काफी आत्मविश्वास मिला।जब आप जीत के साथ शुरुआत करते हैं तो यह आपको हमेशा प्रेरणा देता है। यह खेल हमें बहुत कुछ सीखने को देता है। हम इस मैदान से बहुत कुछ सीखेंगे।