Karun Nair Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं करुण नायर, सैलरी से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में सबकुछ जानिए
Karun Nair Net Worth दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे करुण नायर ने धमाकेदार आईपीएल में कमबैक किया। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 89 रन की पारी खेली और हर किसी का दिल जीत लिया। भले ही उनकी पारी दिल्ली को मुंबई के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Karun Nair Net Worth: 33 साल के करुण नायर, जिन्होंने आईपीएल में दो साल बाद धांसू कमबैक कर महफिल लूटी। 1076 दिन बार आईपीएल में वापसी करने वाले करुण ने मुंबई के खिलाफ 89 रन की पारी खेली।
उन्होंने इस पारी को खेलकर भारतीय टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए मैच आखिरी बार 2017 में खेला था।
तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। विदर्भ के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैच में 752 रन बनाए थे, जिसके बाद ये माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में उन्हें जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर फिर हर किसी का ध्यान खींच लिया हैं। ऐसे में जानते हैं करुण नायर कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
Karun Nair Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं करुण?
अगर बात करें करुण नायर (Karun Nair) की नेटवर्थ की तो वह करीब 50-55 करोड़ रुपये हैं। उनकी कमाई का प्रमुख जरिया आईपीएल है। वहीं, जब 2017-18 में उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए मैच खेला था, तब वह बीसीसीआई की सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल थे, तब उन्हें टीम इंडिया से सालाना एक करोड़ की सैलरी मिलती थी।
वहीं, उन्हें 40 या उससे ज्यादा रणजी मैच खेलने पर हर दिन 60 हजार रुपये मिलते हैं। जहां तक विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच के हिसाब से उन्हें सैलरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Karun Nair का IPL में धांसू कमबैक के बावजूद टूटा दिल, DC की हार पर बोले- दुख है कि...
कहां हुआ करुण नायर का जन्म?
करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। वह बाद में अपने परिवार के साथ बेंगलोर चले गए थे। करुण का जब जन्म हुआ तब उन्होंने पहली बार मौत को शिकस्त दी थी। करुण प्री-म्योचोर बेबी थे, जिनका जन्म 8 महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ। उनके फेफड़ों की क्षमता कम होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें शारीरिक मेहनत करने की सलाह दी थी। इस वजह से उनके पिता ने उनका नाम क्रिकेट अकादमी में कराया। महज 10 साल की उम्र में ही नायर ने बल्ला पकड़कर खेलना शुरू कर दिया था।
उनके करियर की सबसे शानदार और ऐतिहासिक पारी साल 2016 की रही, जब उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर 303 रनों की पारी खेली थी। ढाई दिन तक करुण ने बैटिंग की थी और इस तिहरा शतक ठोकने के बाद उन्हें बस 3 मौके मिले, जहां वह बल्ले से नाकाम रहे। फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
Karun Nair की IPL के जरिए हुई करोड़ों की कमाई
- 2025- 50 लाख रुपये (DC)
- 2022-1.4 करोड़ रुपये (RR)
- 2021-50 लाख रुपये (KKR)
- 2020-5.60 करोड़ रुपये (PBKS)
- 2019-5.60 करोड़ रुपये (PBKS)
- 2018-5.60 करोड़ रुपये (PBKS)
करुण नायर का क्रिकेट करियर ( Karun Nair Cricket Career)
करुण नायर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में अब तक 6 मैच खेलते हुए 347 रन बनाए हैं। 2 वनडे मैच में 46 रन बनाए और 164 टी20 मैच में 3551 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: DC Vs MI: Axar Patel को मिली किस गलती की सजा? BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना
कौन हैं Karun Nair की वाइफ?
करुण नायर की वाइफ का नाम सनाया टंकारिवाला (Karun Nair Wife Name Sanaya Tankariwala) हैं, जो मीडिया में काम करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वह पारसी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। सनाया ने दिल्ली कैपिटल्स के बैटर करुण नायर से साल 2020 में शादी की थी। काफी सालों के डेट के बाद इस कपल ने दोनों धर्मों में शादी उदयपुर में की थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं। बेचे का नाम कयान और बेटी का नाम समारा है।
करुण नायर के आईपीएल में कमबैक के बाद उनकी पत्नी ने उनको लेकर एक दिल छू लेने वाला इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने 2017 की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जब नायर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे। उन्होंने साथ ही 2025 की एक मौजूदा तस्वीर शेयर की, जिसमें ये दोनों अपने दो बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं। सभी ने गर्व से दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।