Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karun Nair का IPL में धांसू कमबैक के बावजूद टूटा दिल, DC की हार पर बोले- दुख है कि...

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 10:15 AM (IST)

    Karun Nair Statement मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है। रविवार को खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली के जबड़े से मैच छीना और 12 रन से जीत हासिल की। मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम की तरफ से करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी की।

    Hero Image
    हार के बाद टूटा Karun Nair का दिल! सरेआम बता डाली DC की सबसे बड़ी गलती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Karun Nair Statement: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली के जबड़े से मैच छीना और 12 रन से जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम की तरफ से करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी की।

    करुण की पारी के बावजूद दिल्ली को जीत नहीं मिली, लेकिन उन्होंने कमाल की वापसी करते हर किसी का दिल जीत लिया। बतौर इंपैक्ट प्लेयर करुण ने मैच में 40 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के बाद उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।

    Karun Nair ने IPL में 3 साल बाद वापसी के बाद क्या कहा?

    दरअसल, करुण नायर (Karun Nair IPL) ने साल 2022 आईपीएल सीजन के बाद पहली बार इस लीग में मैच खेला। उन्होंने 89 रन की पारी खेली और मुंबई के खिलाफ दिल्ली को मैच जिताने के लिए पूरा योगदान दिया। हालांकि, उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच के बाद रिपोर्ट्स से पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि उनकी टीम मैच जीतने में नाकाम रही, ऐसे में उनकी इस पारी की कोई वेल्यू नहीं।

    करुण ने कहा,

    "हम मैच जीतने के लिए खेलते हैं इसलिए निराशा होती है और हम कितना भी स्कोर कर लें अगर टीम नहीं जीतती तो उसका कोई मतलब नहीं है। मेरे लिए टीम की जीत बेहद अहम थी और ऐसा नहीं हुआ, लेकिन यह एक सीख है और हम आगे बढ़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि मैं इसी तरह प्रदर्शन करता रहूंगा और हम जीतेंगे।"

    उन्होंने कहा,

    "मेरी पारी के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि मैंने अच्छा खेला, लेकिन मैं फिनिश नहीं कर सका, इसलिए निराशा है।"

    हार के बाद टूटा Karun Nair का दिल! सरेआम बता डाली DC की सबसे बड़ी गलती

    बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.1 ओवर के खेल तक 1 विकेट पर 119 रन बना लिए थे, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और अगले 73 रन बनने तक 9 बैटर्स पवेलियन लौटे। करुण ने बताया कि लगातार विकेट गिरने की वजह से मैच का रुख पलटा। उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की तारीफ की, जिन्होंने होम टीम को प्रेशर में ला दिया।

    करुण ने आगे कहा कि जाहिर तौर पर, नए बल्लेबाज की तुलना में सेट बल्लेबाज के लिए खेलना आसान था। इसलिए सेट बल्लेबाज के लिए खेलना जारी रखना बहुत महत्वपूर्ण था। हमने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, इसलिए अंत में हमारे लिए मुश्किल था। लेकिन इतना कहने के बाद, उन्होंने (मुंबई) भी अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में डाल दिया।

    यह भी पढ़ें: DC Vs MI: Axar Patel को मिली किस गलती की सजा? BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना

    33 साल के बल्लेबाज ने साथ ही दिल्ली की हार पर कहा कि हम साझेदारियां बनाने में सफल नहीं रहे, जो टी20 में महत्वपूर्ण है। लेकिन ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम सभी तेजी से रन बनाना चाहते हैं, और जैसा कि मैंने पहले कहा, यह एक सीख है, और हमें इसे अगले गेम में आगे ले जाना होगा और जो जीत की लय हमारे पास है उसे बरकरार रखना होगा।

    दिमाग से मैं तैयार था- करुण नायर

    करुण, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान इस साल कमाल की बैटिंग कर विदर्भ टीम के लए अहम पारी खेली थी। उन्हें आईपीएल 2025 में चार मैचों तक दिल्ली कैपिटल्स ने बेंच पर बिठाए रखा, लेकिन पांचवें मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला। इंजर्ड फाफ डुप्लेसिस की जगह उन्हें मौका दिया गया।

    उन्होंने इस दौरान कहा कि देखिए, जाहिर तौर पर, हमने फाफ के रूप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी को मिस किया है और हम हमेशा जानते थे कि हममें से कुछ लोग बाहर बैठे हैं जो बल्लेबाज हैं जिन्हें किसी भी समय तैयार रहना चाहिए। इसलिए मानसिक रूप से मैं तैयार था और जब भी मौका मिले उसका इंतजार कर रहा था। इसलिए मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे मौका मिला। अब यह मेरे बारे में है कि मैं वहां जाऊं और उस मौके को भुनाऊं।