Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs RCB: प्‍लेऑफ से पहले बेंगलुरु को लगा बड़ा झटका, Josh Hazlewood के बिना मैदान पर उतरी टीम

    Updated: Sat, 03 May 2025 09:13 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से हो रहा है। बेंगलुरु ने प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया। चेन्‍नई के खिलाफ अहम मैच में बेंगलुरु जोश हेजलवुड के बिना उतरी। ऐसे में सवाल उठने लगा कि प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी बेंगलुरु ने इतना बड़ा चेंज क्‍यों किया। आरसीबी की ओर से लुंगी एनगिडी ने आईपीएल डेब्‍यू किया।

    Hero Image
    एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी आरसीबी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ अहम मैच में आरसीबी अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना उतरी। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठने लगा कि प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी बेंगलुरु ने आखिर इतना बड़ा चेंज क्‍यों किया। आरसीबी की ओर से दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आईपीएल डेब्‍यू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 विकेट चटका चुके हैं हेजलवुड

    हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस के दौरान आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने हेजलवुड को बाहर करने के बारे में भी बात नहीं की। ऐसे में फैंस अनुमान लगाने लगे कि उन्‍हें आराम दिया गया है या फिर वह चोट से जूझ रहे हैं।

    मैच में कमेंट्री के दौरान क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने बाद में पुष्टि की कि हेजलवुड को कंधे में चोट थी, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया। इसके अलावा फिल सॉल्ट को भी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। जैकब बेथेल ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग की। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच के लिए प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।

    ये भी पढ़ें: Kagiso Rabada Suspension: हो गया खुलासा, क्यों बीच आईपीएल घर लौटे थे रबाडा; ड्रग टेस्ट के चलते हुए बैन

    RCB की प्लेइंग इलेवन

    जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।

    CSK की प्लेइंग इलेवन

    शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।

    ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: होम ग्राउंड पर Virat Kohli ने छक्‍कों में की डील, एक साथ बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड