Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kagiso Rabada Suspension: हो गया खुलासा, क्यों बीच आईपीएल घर लौटे थे रबाडा; ड्रग टेस्ट के चलते हुए बैन

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:57 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव आने पर अस्थायी रुप से निलंबन झेल रहे थे। इसके चलते वह बीच आईपीएल से साउथ अफ्रीका लौट गए थे। तब गुजरात टाइटन्स ने बयान जारी कर कहा था कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते स्वदेश लौटे हैं। कगिसो रबाडा ने एक स्टेटमेंट जारी कर ड्रग टेस्ट की पुष्टि की है।

    Hero Image
    Kagiso Rabada ड्रग टेस्ट के चलते हुए निलंबित। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को ही IPL 2025 छोड़कर चले गए थे, जिसकी वजह अब सामने आई है। पीटाआई की रिपोर्ट के अनुसार, रबाडा ने SA20 टूर्नामेंट के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था। वह एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा थे। हालांकि, यह कोई प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवा नहीं थी। कगिसो रबाडा ने एक स्टेटमेंट जारी कर इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कगिसो रबाडा ने भारत छोड़ा और अपने देश साउथ अफ्रीका लौटे थे तो गुजरात टाइटंस ने कहा था कि वे व्यक्तिगत कारणों से वापस गए हैं। तब उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। अब रबाडा वापस भारत लौट आए हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) द्वारा जारी बयान में रबाडा ने कहा कि वे "अस्थायी निलंबन" का सामना कर रहे हैं।

    रबाडा ने जारी किया स्टेटमेंट

    रबाडा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, जैसा कि रिपोर्ट किया गया है, मैं हाल ही में आईपीएल में भाग लेने के बाद व्यक्तिगत कारणों से साउथ अफ्रीका लौट गया था। यह इसलिए था क्योंकि मैंने एक प्रतिबंधित ड्रग का सेवन किया था, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के इस विशेषाधिकार को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा। यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है, यह मेरे व्यक्तिगत लक्ष्यों से कहीं आगे की बात है।

    रबाडा हुए अस्थायी निलंबित

    गुजरात के तेज गेंदबाज ने कहा, मैं इस समय एक अस्थायी निलंबन का सामना कर रहा हूं और उस खेल में वापसी का इंतजार कर रहा हूं जिससे मुझे प्यार है। मैं इस कठिन समय में अकेला नहीं था। मैं अपने एजेंट, CSA और गुजरात टाइटंस का समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं SACA और अपनी लीगल टीम का भी आभारी हूं, जिन्होंने सही मार्गदर्शन दिया।

    यह भी पढे़ं- GT के Sai Sudarshan ने रचा कीर्तिमान, दिग्गज सचिन तेंदुलकर का तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड